Weather Update News: कल से होगी आंधी तूफान के साथ भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update News: कल से होगी आंधी तूफान के साथ भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 14, 2025 / 05:45 PM IST
Published Date: June 14, 2025 5:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 15 जून से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी
  • 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना
  • 16 जून को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

भोपाल: MP Weather Update News पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद देश में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। कई हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में हैं। जिसके चलते लोगों को घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। इसी बीच गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना चताई है।

Read More: UP Crime : खेत से दौड़ते-दौड़ते आई मासूम, परिजनों बताई ये बात तो उड़ गए सबके होश, करनी पड़ी पुलिस को खबर 

MP Weather Update News मौसम विभाग के अनुसार, एमपी के कई जिलों में 15 जून से बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ये भी बताया कि बारिश का दौर अगले दो तीन दिनों तक जारी रहेगा। दरअसल, ऊपरी हवा का एक चक्रवाती सिस्टम उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर सक्रिय है। जिसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। 15 जून को इंदौर और आसपास के जिलों को यलो अलर्ट पर रखा गया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रतार से हवा चलेगी।

Read More: MP Naxal News: इस जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, कई माओवादियों के मारे जाने की खबर 

15 जून को इन जिलों में होगी बारिश!

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश होने की संभावना है।

Read More: Mami-Bhanja Love Story: जवान भांजे को दिल दे बैठी मामी… चढ़ा इश्क का ऐसा बुखार की पति को छोड़कर हुई फरार 

16 जून को हल्की बारिश की संभावना

मंडला और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में हल्की बारिश होने की संभावना है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में