IMD Red Alert for Heavy Rainfall: राजधानी में भारी बारिश की भविष्यवाणी!.. आंधी-तूफ़ान भी, घिर सकते है मुसीबत में, घर से निकलने से पहले देख लें मौसम का हाल

भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने देश के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसके तहत कई क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। 17 जून को दिल्ली, नोएडा, गुड़गाव सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली। आने वाले दिनों में मानसून के सक्रिय होने पर बारिश में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

IMD Issued Red Alert for heavy rainfall and Thunderstorm || Image- The Weather Channel file

Modified Date: June 18, 2025 / 06:48 AM IST
Published Date: June 18, 2025 6:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में रेड अलर्ट जारी
  • उत्तर भारत में मानसून सक्रिय
  • पूर्वी भारत में तेज बारिश का अनुमान

IMD Issued Red Alert for heavy rainfall and Thunderstorm: नई दिल्ली: भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर भारत के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले 12 घंटो से राष्ट्रीय राजधानी में जमकर बारिश हो रही है। इस बीच बारिश के तेज होने और 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका के साथ भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पिछले महीने 27 मई को भारत में दसतक दी थी, जिसके बाद यह मानसून अलग-अलग राज्यों में एक्टिव होने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है।

Read Also: Lighting Death Latest News: आसमानी बिजली के गिरने से खत्म हुआ जिंदगी का सफर.. पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, पेड़ के नीचे बैठे तो खींच ले गई मौत

Image

देर से पर तेजी से आया मानसून

IMD Issued Red Alert for heavy rainfall and Thunderstorm: मौसम के बदलाव पर बारीकी से नजर रखने वाली संस्था स्काईमेट के मुताबिक़ उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा दक्षिण-पश्चिम मानसून इस सप्ताह के आखिर तक एस्ट यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत कई और राज्यों में भरी बारिश के साथ बढ़ें की संभावना है। स्काई मेट के पदाधिकारी के मुताबिक़ ‘आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तो कोलकाता में बारिश हो रही है।’ कोलकाता में मानसून के पहुंचने की सामान्य तारीख 10 जून है। एक सप्ताह की देरी के बावजूद, उन्होंने कहा कि अब पूर्वी भारत में बारिश तेज होने की उम्मीद है, जिसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी और एमपी के पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में