प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का अलर्ट, इन क्षेत्रों में गिरेंगे ओले, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

MP Weather update 2 दर्जन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, चलेगी तेज हवा, इन क्षेत्रों में ओले गिरने की आशंका, जून से फिर बदलेगा मौसम

प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का अलर्ट, इन क्षेत्रों में गिरेंगे ओले, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Cg Weather Update

Modified Date: May 30, 2023 / 05:09 pm IST
Published Date: May 30, 2023 5:09 pm IST

MP Weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक जून के पहले सप्ताह तक बारिश और आंधी के जारी रहेगी। जबलपुर में 30 मई के बाद पारा चढ़ने की संभावना है। तीन जून तक गर्मी से राहत बनी रहेगी। वहीं तापमान के भी बढ़ने के आसार कम है। आगामी दो जून तक भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग की मानें आज मंगलवार को ग्वालियर – चंबल संभाग में बारिश को लेकर ऑरेंज जारी किया गया है। यहां अगले 3 दिन बारिश के साथ 50Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा और गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश हो सकती है।वही गुना और श्योपुर में ओले गिरने की आशंका है। इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के साथ अनूपपुर, जबलपुर, मंडला और सिवनी जिलों में कहीं-कहीं हवा की रफ्तार तेज हो सकती है।

भोपाल-इंदौर में ऐसा रहेगा मौसम

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग की मानें भोपाल में 30-31 मई को बारिश और 1 जून को बादल छाने के संकेत है।इंदौर में मंगलवार को दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे। बूंदाबंदी व हल्की वर्षा होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अगले 48 घंटे में पारा 40 डिसे से नीचे ही बना रहेगा और आंधी-वर्षा की संभावना है। आगामी दो जून तक पारा 40 डिसे से कम ही बना रहेगा। 2 जून तक तेज हवाएं या आंधी चलेगी। वही वर्षा और ओलावृष्टि की भी संभावना है। अगले 24 घंटे जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। 30 मई के बाद तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

 ⁠

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में दक्षिण पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवा का घेरा है। मध्य उत्तर प्रदेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है। एक अन्य चक्रवाती हवा का घेरा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से अरब सागर से नमी आ रही है और बारिश के आसार बन रहे है।वही आंधी के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...