MP Weather News: एमपी में आज भी होगी झमाझम बारिश, 10 से ज्यादा जिलों में अलर्ट, अब दिन भी ठंडे होने शुरू…

मध्यप्रदेश में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने फिर करवट बदल ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है।

MP Weather News: एमपी में आज भी होगी झमाझम बारिश, 10 से ज्यादा जिलों में अलर्ट, अब दिन भी ठंडे होने शुरू…

MP Weather News/ image source: IBC24

Modified Date: November 2, 2025 / 07:57 am IST
Published Date: November 2, 2025 7:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन हल्की बारिश
  • कई जिलों में ठंडक बढ़ने का अनुमान
  • 10 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather News: मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने फिर करवट बदल ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। खासतौर पर भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के जिलों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंडक का असर बढ़ने लगा है।

मौसम वैज्ञानिकों ने क्या बताया ?

MP Weather News: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की तरफ दो लो-प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय हैं। हालांकि इनका असर मध्यप्रदेश में सीमित रहेगा, लेकिन इनकी वजह से वातावरण में नमी बनी हुई है, जिससे हल्की बारिश और बादल छाने की स्थिति बनी हुई है। भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में दिनभर बादल छाए रहेंगे, जबकि शाम या रात में हल्की बारिश के आसार हैं।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से सक्रिय मौसम तंत्र अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है, लेकिन हल्की बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की संभावना नहीं है, परंतु अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में बादल और गरज-चमक वाला मौसम देखने को मिलेगा।

 ⁠

आज 10 से ज्यादा जिलों में होगी बारिश

MP Weather News: मौसम विभाग ने रविवार के लिए इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में शाम के समय गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

भोपाल में शाम या देर रात के समय हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। राजधानी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री के करीब रहेगा।

दिन के तापमान में भी होगी गिरावट

MP Weather News: मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 3 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय होगा। इसका असर 48 घंटे बाद यानी 5 नवंबर से मध्यप्रदेश में दिखना शुरू हो सकता है। इस सिस्टम के चलते उत्तरी हवाएं तेज होंगी, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में ठंडी हवाओं का असर महसूस किया जा सकेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।