MP Weather News: आज मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में रहेगा हल्की बारिश का दौर, कुछ जिलों में होने वाली है भारी बारिश, देखें आपके शहर का मौसम
मध्य प्रदेश में अब मानसून धीरे-धीरे विदाई ले रहा है, लेकिन इसके साथ ही बारिश का सिलसिला भी बना हुआ है। 26 सितंबर को जारी मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की और कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
mp weather news/ IBC24
- मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो गई है, 4 जिलों से मानसून लौट चुका है।
- 28 और 29 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
- अब तक प्रदेश में 44.1 इंच बारिश, सामान्य से 7.2 इंच अधिक बारिश हो चुकी है।
MP Weather News: मध्य प्रदेश में अब मानसून धीरे-धीरे विदाई ले रहा है, लेकिन इसके साथ ही बारिश का सिलसिला भी बना हुआ है। 26 सितंबर को जारी मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की और कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। खासकर 28 और 29 सितंबर को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार को ऐसा रहा मौसम का मिजाज
गुरुवार को कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। मंडला और रीवा में करीब 2 इंच पानी गिरा, जबकि उज्जैन, जबलपुर, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया और बालाघाट में हल्की बारिश हुई। दूसरी ओर, भोपाल में तेज धूप के कारण उमस और गर्मी का असर महसूस किया गया। इंदौर और ग्वालियर में भी मौसम साफ रहा।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
MP Weather News: मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 26 सितंबर को मंडला, बालाघाट जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, देवास, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में बारिश होने की उम्मीद न के बराबर हैं। इसके अलावा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के चार जिले नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना से मानसून की विदाई हो चुकी है। अगले एक-दो दिनों में ग्वालियर, दतिया और मंदसौर से भी मानसून के लौटने की संभावना है। हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का सिलसिला अगले 48 घंटों तक जारी रह सकता है। वहीं, 28 और 29 सितंबर को देवास, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, शाजापुर, सीहोर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।
MP Weather News: अब तक प्रदेश में औसतन 44.1 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 36.9 इंच होती है। यानी इस बार 7.2 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। प्रदेश की सामान्य बारिश का कोटा 37 इंच होता है, जो पिछले सप्ताह ही पूरा हो चुका है। इस प्रकार, अभी तक 118 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है, जो एक रिकॉर्डतोड़ आंकड़ा है।
इस वर्ष मानसून ने मध्य प्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी, जो सामान्य समय से एक दिन बाद था। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की वापसी भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन वापसी के दौरान भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बदले हुए मौसम का असर देखने को मिलेगा, जिससे किसानों, शहरवासियों और पर्यटकों को कुछ राहत भी मिल सकती है और कुछ परेशानियां भी।
read more: UP News: प्रेमिका की मौत के बाद सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम, हालत देखकर परिजनों के भी उड़े होश

Facebook



