MP Weather Report Today: प्रदेश में लौट आया मानसून…जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर बारिश का दौर लौट आया है। जबलपुर समेत 17 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे कई जिलों में तेज बारिश ला सकते हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।

MP Weather Report Today: प्रदेश में लौट आया मानसून…जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather News

Modified Date: October 3, 2025 / 07:56 am IST
Published Date: October 3, 2025 7:49 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के 17 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट।
  • जबलपुर, रीवा, सीधी, और सिंगरौली सबसे ज्यादा प्रभावित।
  • मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया, प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क।

MP Weather Report Today:भोपाल: अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। जबलपुर समेत कुल 17 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके पीछे एक सक्रिय मौसम प्रणाली को कारण बताया गया है, जिसकी एक्टिविटी अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बनी रह सकती है।

ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया

मौसम विभाग के अनुसार, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटों में अति भारी वर्षा हो सकती है। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है।

अगले 48 घंटों में तेज़ बौछारें पड़ने की संभावना

वहीं, जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी अगले 48 घंटों के भीतर तेज़ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

 ⁠

क्या है मौसम बदलाव की वजह

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है, जिससे मध्यप्रदेश के ऊपर नमी युक्त हवाएं सक्रिय हो गई हैं। यही सिस्टम अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश की स्थिति बनाए रखेगा।

प्रशासन ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन टीमों को भी एक्टिव मोड में रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय कर लें, खासकर जिन इलाकों में कटाई का समय नजदीक है। त्योहारों के मौसम में इस बारिश से आम जनजीवन पर भी असर पड़ सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।