भारी बारिश, गरज-चमक के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन शहरों में दिखाई देगा असर

MP Rain orange alert 28 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 40 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, मॉनसून सहित 4 मौसम प्रणालियां सक्रिय

  •  
  • Publish Date - June 29, 2023 / 05:03 PM IST,
    Updated On - June 29, 2023 / 05:06 PM IST

MP Rain orange alert: भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मानसून के सक्रिय होने के साथ अधिकांश जिलों में तेज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 2 दिन के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लोगों को सतर्क करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग द्वारा 7 संभाग में फंसी भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए वज्रपात का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

MP Rain orange alert: मध्य प्रदेश के 7 संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भोपाल, सागर, जबलपुर सहित ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, नर्मदा पुरम संभागों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वही मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर में भी नहीं मिलने के कारण बारिश का दौर जारी है।

अतिवृष्टि की चेतावनी

MP Rain orange alert: सिवनी, छिंदवाड़ा, देवास, अलीराजपुर और सीहोर में अतिवृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही मंडला मलाजखंड सागर नर्मदा पुरम शिवनी और शिवपुरी में भी अतिवृष्टि देखने को मिल सकती हैं। उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ रहा है। जिसके कारण जबलपुर, सागर, नर्मदा, भोपाल में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

अति भारी बारिश और गरज चमक की चेतावनी

MP Rain orange alert: नरसिंहपुर, बालाघाट, छतरपुर, सीढ़ी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, नीमच, गुना, मंदसौर, बड़वानी, उज्जैन सहित पनागर, मंडला, मलाजखंड और करेली में भारी बारिश सहित वज्रपात देखने को मिली है। 28 जिलों में कई जगह पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री का फूटा गुस्सा, बहिष्कार कर पुलिस सेवाएं लेने से किया इंकार, कहा- “पुलिस की कार्यप्रणाली से हूं नाखुश”

ये भी पढ़ें- जब फूल बने अंगारे, जुबान से उगले अंगारे, दिग्गजों के सामने रौब झाड़ने के लिए भरे मंच से कह दी ऐसी बात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें