CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में लुढ़केगा पारा, जल्द होगा भीषण ठंड से सामना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है।
- सुबह और शाम को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है।
- मौसम विभाग ने बताया कि, आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। दिन भर धूप पड़ने के बाद शाम होते ही मौसम में ठंडक आ रही है और तापमान में भी गिरावट हो रही है। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छा रहा है। बुधवार को सुबह भी राजधानी रायपुर में ठंड का एहसास हुआ। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि, आने वाले दिनों में तापमान में और कमी आएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी।
तापमान में होगी गिरावट (Aaj ka Tapman)
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सरगुजा और कोरबा समेत प्रदेश के कुछ जिलों में आज तापमान में गिरावट होगी। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में आज तेज हवा भी चलेगी।वहींलोगों को अब ठिठुरन महसूस होना शुरू हो गया है। लोग गरम कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज होने की बात कही है।
मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, प्रदेश में चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” का असर भले ही खत्म हो गया है, लेकिन फिर भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा कि, प्रदेश में अब ठंड बढ़ने वाली है। ऐसे में लोग अपने साथ गर्म कपड़े और बारिश से बचने के उपाय करके ही घर के बाहर निकले।
यह भी पढ़ें:-
- Gold Price Today: गुरु नानक जयंती पर फिर घटे सोने के भाव, देखें अब कौन से शहर में सबसे सस्ता हुआ गोल्ड?
- Indore Road Accident News: छप्पन दुकान के पास कार ने तीन लोगों को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत, दूसरी तरफ कमिश्नर ने 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
- MP Weather News: मध्यप्रदेश में नवंबर में पड़ने वाली है भीषण ठंड, मौसम अभी से दिखा रहा अपने तेवर, देख लें आपके जिले के आज का मौसम…

Facebook



