राज्य में अब तक 348 लोगों की मौत, 38 लोग लापता, मंत्री जगत सिंह नेगी ने दी अहम जानकारी

himachal pradesh weather update: बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश अभी भी मानसूनी बारिश की चपेट में हैं और जगह-जगह से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं।

राज्य में अब तक 348 लोगों की मौत, 38 लोग लापता, मंत्री जगत सिंह नेगी ने दी अहम जानकारी
Modified Date: August 22, 2023 / 10:44 pm IST
Published Date: August 22, 2023 10:39 pm IST

himachal pradesh weather update: शिमला। राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया है कि राज्य में अब तक 348 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 लोग लापता हैं जिनके लिए तलाशी अभियान जारी है।

बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश अभी भी मानसूनी बारिश की चपेट में हैं और जगह-जगह से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं।

Himachal Pradesh में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, Tuesday को हुई भारी वर्षा से कई जगह भूस्खलन होने से सड़कें बाधित हो गई, इसके अलावा कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों के खराब होने से इलाकों में ब्लैक आउट रहा।

राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक Tuesday शाम तक राज्य में दो नेशनल हाइवे समेत 344 सड़कें बंद हैं। मंडी जोन में 117, Shimla ज़ोन में 92, हमीरपुर ज़ोन में 75, कांगड़ा ज़ोन में 58 सड़कें अवरुद्ध हैं। मंडी जिला में एनएच-21 और कुल्लू में एनएच-305 भी बंद है। इसके अलावा 703 बिजली ट्रांसफार्मर भी खराब हैं। मंडी में सबसे ज्यादा 642 ट्रांसफार्मर बंद हैं। हमीरपुर में 41 और चम्बा में 13 ट्रांसफार्मर ठप हैं। मंडी में 91, Shimla में 12 और चंबा में एक पेयजल परियोजना ठप है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com