Weather Update News: प्रदेश में दो दिनों तक होगी भारी बारिश, आंधी के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update News: प्रदेश में दो दिनों तक होगी भारी बारिश, आंधी के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update News | Photo Credit: IBC24
- मध्यप्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट।
- ग्वालियर में शुक्रवार को हुई बारिश, भोपाल में भी मिली राहत।
- पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव।
भोपाल: Weather Update News देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इतना बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश का मौसम कुछ अलग है। यहां आने वाले दो दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट भी जारी कर दिया है।
दो दिन आंधी बारिश और ओले
Weather Update News राज्य में इन दिनों मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले दो दिन पूरे राज्य में भारी बारिश हो सकती है। ये बदलाव खास तौर पर पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण हो रहा है, जो राज्य में तूफान जैसी स्थिति बना सकता है। टर्फ के सक्रिय होने से मौसम और भी उथल-पुथल हो सकता है। तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने इस बदलाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
आज इन हिस्सों में हुई बारिश
आपको बता दें के शुक्रवार को प्रदेश के ग्वालियर में बरसात हुई। इधर राजधानी भोपाल में कई जगहों पर बादल छाए रहे लेकिन कुछ इलाकों में तेज धूप रही। भोपाल में गर्मी से थोड़ी निजात मिली, पारा गिरकर 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया। प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

Facebook



