IMD Heavy Rain Alert: अगले 4-5 दिन खूब बरसेंगे बदरा.. छत्तीसगढ़-यूपी समेत डेढ़ दर्जन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
IMD Heavy Rain Alert: अगले 4-5 दिन खूब बरसेंगे बदरा.. छत्तीसगढ़-यूपी समेत डेढ़ दर्जन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
CG Rain Alert
IMD Heavy Rain Alert: नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं झमाझम बारिश तो कही बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा अपडेट देते हुए बताया है कि अगले 4-5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून के सक्रिय रहने की वजह से मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मध्य और पूर्वी भारत में भी अगले 4-5 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
Read More : HDFC Bank New Rule: इस बैंक के करोड़ों ग्राहकों को जोरदार झटका! 1 अगस्त से बदलने जा रहे क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम
डेढ़ दर्जन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम निभाग ने करीब डेढ़ दर्जन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि इन राज्यों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है। इनमें हिन्दी पट्टी के अधिकांश राज्य शामिल हैं। दो पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी पूरे हफ्ते भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा झारखंड और ओडिशा के लिए भी ऐसी ही भविष्यवाणी की है।
Read More : 18 साल बाद बनने जा रहा अद्भुत संयोग, राजा के समान जीवन बिताएंगी ये राशियां, पैसों से भर जाएगी खाली तिजोरी
छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की संभावना
दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, इसकी वजह से बंगाल की खाड़ी तक भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने जानकारी दी है कि इस वक्त मॉनसून रेखा राजस्थान के बीकानेर, कोटा, मध्य प्रदेश के गुना, सागर और ओडिशा के पेंड्रा रोड व बालासोर से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग तक फैली है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात से लेकर केरल तट तक एक अपतटीय दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से गुजरात, पूर्वी राजस्थान, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Read More : Mahindra Thar Roxx: खत्म हुआ इंतजार.. इस दिन लॉन्च होगी महिंद्रा थार 5-डोर Roxx, कंपनी ने जारी किया धमाकेदार टीजर
30 जुलाई के इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार 30 जुलाई के लिए राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, पश्तिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम समेत दर्जन भर राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि गुजरात, उत्तराखंड, दक्षिणी कर्नाटक, तेलंगाना और मणिपुर व मिजोरम के लिए ऑरेंज अल्रट जारी किया है।
Read More : Kriti Sanon Boyfriend: करोड़पति बिजनेसमैन को डेट कर रही एक्ट्रेस कृति सेनन! बर्थडे पार्टी की तस्वीरों ने खोला राज
इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
IMD ने पूर्वानुमान में कहा है कि 29 से 31 जुलाई के बीच बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान गुजरात, महाराष्ट्र और अरब सागर से सटे राज्यों में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं, जबकि बंगाल की खाड़ी से सटे राज्यों में 65 KM/H स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है।

Facebook



