CG Weather Update
रायपुर : CG Weather Update : सोमवार 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। सावन महीने की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। सावन के पहले सोमवार राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में दिन भर रुक रुक कर बारिश हुई। इसके बाद सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार की सुबह से ही रायपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने जान जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लगातार हो रही बारिश के चलते राजधानी रायपुर के कई प्रमुख चौक चौराहों पर पानी भार गया है।
CG Weather Update : मंगलवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश 11 जिलों में हल्की बारिश होगी और प्रदेश के 19 जिलों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग के इस अपडेट ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें : Ratna Shastra: धारण करें मां लक्ष्मी को प्रिय ये रत्न, पलक झपकते ही बनेंगे धनवान
CG Weather Update : मौसम विभाग ने प्रदेश के बलौदा बाज़ार, बेमेतरा, जंजगीर चांपा, कबीरधाम, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं बालोद, बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, नारायणपुर, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज बारिश की संभावना जताई गई है।