Weather Update Today: अगले दो दिन होगी बारिश… राजधानी सहित कई इलाकों में रात में भी बिगड़ेगा मौसम, अलर्ट जारी
राजधानी सहित कई इलाकों में रात में भी बिगड़ेगा मौसम....Weather Update Today: It will rain for the next two days... Weather will deteriorate
Weather Update Today | Photo Credit: File
- भारत में बदलता मौसम,
- कहीं गर्मी तो कहीं बारिश और बर्फबारी,
- पूर्वी और मध्य भारत में भीषण गर्मी,
दिल्ली: Weather Update Today: देशभर में पिछले कुछ महीनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं उत्तर और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 मार्च को भी यहां बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
पूर्वी और मध्य भारत में भीषण गर्मी
Weather Update Today: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लू चलने के आसार हैं। ओडिशा और झारखंड में 14 से 17 मार्च के बीच लू चलने की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल में 15 से 17 मार्च तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच सकता है। आंध्र प्रदेश में 14 और 15 मार्च को लू चलने की संभावना जताई गई है। गुजरात में भी सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया गया है।
#WATCH | दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश के बाद मौसम सुहावना हुआ।
वीडियो रफी मार्ग से है। pic.twitter.com/173vU7rwAC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2025
पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और आंधी
Weather Update Today: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 14 से 16 मार्च के बीच भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान: 14 और 15 मार्च को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल प्रदेश में 15 और 16 मार्च को भारी बर्फबारी हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में 14 से 17 मार्च के दौरान तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 17 मार्च तक तेज आंधी और बारिश की आशंका है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

Facebook



