Weather Update Today: कहीं गर्मी, तो कहीं बरसात, आज कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Weather Update Today: मौसम का आंख-मिचौली का खेल जारी है। गर्मी बढ़ने की वजह से कहीं पर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update Today: कहीं गर्मी, तो कहीं बरसात, आज कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

weather update

Modified Date: April 13, 2023 / 06:29 am IST
Published Date: April 13, 2023 6:29 am IST

नई दिल्ली : Weather Update Today: मौसम का आंख-मिचौली का खेल जारी है। गर्मी बढ़ने की वजह से कहीं पर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं की राज्यों में बारिश होने से मौसम लगातार सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Karnataka elections : BJP ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंकाया, 7 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे, शेट्टार की सीट पर सस्पेंस बरकरार 

आज भी कई राज्यों में आंधी और बारिश की चेतावनी

Weather Update Today:  प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तरी केरल से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव वाला वायु क्षेत्र बना हुआ है। वहीं दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान के हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे इन इलाकों में गरज के साथ बारिश और आंधी आने के आसार बने हुए हैं. इस वजह से इन इलाकों में मौसम ठंडा रहेगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Myanmar Junta airstrike : आम जनता पर कर दिया हवाई हमला, बच्चों और महिलाओं समेत 133 लोगों की मौत… 

राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update Today:  पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो विदर्भ, सिक्किम, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. जबकि पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और पश्चिम हिमालय क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहा।

यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल 

इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update Today:  एजेंसी ने संभावना जताई है कि आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। केरल के दक्षिणी हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव 2023 : BJP ने जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, पूर्व कांग्रेसी को भी दिया टिकट

इस राज्य में चलेगी लू

Weather Update Today:  वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 13 से 16 अप्रैल तक ओडिशा के कुछ हिस्सों में भीषण लू चलने की भविष्यवाणी जारी की है। IMD के अनुमान के मुताबिक, अगले चार दिनों तक राज्य में भीषण गर्मी पड़ेगी। इस पूर्वानुमान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने अगले 4 दिनों तक राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और 10वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.