MP Weather Alert: हवा ने बदला रुख, फिर बरसेंगे बदरा, प्रदेश में और बढ़ेगी ठंड
MP Weather Alert बदला मौसम, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, बादलों की आवाजाही, 8 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें ताजा अपडेट
MP Weather Alert Today
MP Weather Alert: भोपाल। मध्य प्रदेश में जोरदार ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। सुबह और रात धुंध का सामना करना पड़ रहा है तो दिन में भी तेज ठंड पड़ रही है। अभी 1-2 दिन सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन के तापमान में गिरावट तो रात में वृद्धि होने का अनुमान है।
इन जिलों में बूंदाबांदी की संभावना
MP Weather Alert: एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में और एक महाराष्ट्र, गुजरात एवं उससे लगे अरब सागर पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है, इसके प्रभाव के चलते हवाओं के साथ नमी आने लगी है और बादल छाने लगे है। आज बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है। इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं। प्रदेश के शेष संभागों में बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नही होगा।
क्या कहता है एमपी का मौसम विभाग
– MP Weather Alert: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में अफगानिस्तान, ईरान के आस-पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। वहीं, हिमालय और कश्मीर में हो रही बर्फबारी के चलते तापमान में उतार चढ़ाव के साथ ठंड का तेवर तीखे होते जा रहे है।
– MP Weather Alert: फिलहाल 2 दिन मौसम यूहीं बना रहेगा, लेकिन 25 दिसंबर के बाद हवा का रूख बदलेगा और ठंड में वृद्धि होगी और पारे में और गिरावट होगी। पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठंड के साथ कई जिलों में शीतलहर भी चलने लगेगी। दिसंबर के आखिरी दिनों में और जनवरी की शुरुआत में फिर से प्रदेश में एक बार तेज ठंड का दौर शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- Dieting Side Effect: स्लिम फिगर की चाहत में कहीं आप गंजेपन को न्यौता तो नहीं दे रहें, देखें डाइटिंग के साइड इफेक्ट
ये भी पढ़ें- Indore Crime News: बच्चे को ठंडे पानी से नहलाने पर पति ने डांटा, तो पत्नी ने किया ऐसा काम, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Facebook



