PM Awas in Chhattisgarh: प्रदेश में 7 लाख लोगों को मिलेगा पीएम आवास, भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज |

PM Awas in Chhattisgarh: प्रदेश में 7 लाख लोगों को मिलेगा पीएम आवास, भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज

PM Awas in Chhattisgarh: उधर विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि पौने पांच तक सरकार सोई रही। अब तीन महीने में कैसे आवास बन जाएगा। बजट में पैसा है नहीं, ये मकान की राशि कहां से देंगे ।

Edited By :   September 23, 2023 / 10:08 PM IST

PM Awas in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार लगभग 7 लाख लोगों को आवास देने के लिए योजना लागू करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के हाथों इस योजना की शुरुआत करने की तैयारी कर ली गई है । इस पर भाजपा नेताओं ने तंज कसना शुरु कर दिया है । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह का कहना है कि ये सिर्फ चुनावी दृष्टीकोण से घोषणा कर रहे है । पौने पांच साल तक आवास में कुछ नहीं किया। लोगों को दूसरी किश्त नहीं दी गई, जिसके कारण लोगों के मकान टूट गए, अब जनता जान चुकी है कि ये सरकार आवास नहीं देने वाली है।

read more:  Parivartini Ekadashi 2023 : कब है परिवर्तिनी एकादशी 2023? यहां देखें शुभ मुहूर्त से लेकर व्रत का महत्व और पूजाविधि

उधर विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि पौने पांच तक सरकार सोई रही। अब तीन महीने में कैसे आवास बन जाएगा। बजट में पैसा है नहीं, ये मकान की राशि कहां से देंगे ।

PM Awas in Chhattisgarh: परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का कहना है कि परिवर्तन यात्रा में लोगों का सैलाब उमड़ रहा है, युवकों की भीड़ शामिल हो रही है और सरकार के खिलाफ जनआक्रोश सड़क पर दिखाई देने लगा है । वहीं इस मामेल में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि लोग अभी तक शांत थे…लेकिन परिवर्तन यात्रा ने उन्हे राज्य में सत्ता परिवर्तन का मौका दे दिया है ।

read more: ओडिशा एफसी ने चेन्नइयिन एफसी को 2-0 से हराया

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा दो अलग अलग दिशाओं से सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा निकाल रही है । परिवर्तन यात्रा को मिल रहे रेस्पांस को देखते हुए भाजपा ने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर 6 केंद्रीय मंत्री पहुंचे..जो दोनों परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे ।