CG: इस जिले में कांग्रेस के साथ सर्व आदिवासी समाज की बढ़ेगी दिक्कतें, तकरीबन 300 लोग थामेंगे BJP का दामन

CG: इस जिले में कांग्रेस के साथ सर्व आदिवासी समाज की बढ़ेगी दिक्कतें, तकरीबन 300 लोग थामेंगे BJP का दामन

300 people will have BJP entry

Modified Date: June 5, 2023 / 02:14 pm IST
Published Date: June 5, 2023 2:14 pm IST

कांकेर: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसके साथ ही सियासी नेताओं के दलबदल का दौर भी शुरू हो गया है। पिछले दिनों प्रदेश के कई हस्तियों ने भाजपा प्रवेश किया था। इनमे सिने कलाकार से लेकर रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल थे, (300 people will have BJP entry) तो वही अब खबर आ रही हैं की उत्तर बस्तर यानी कांकेर में भी 300 लोग भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने जा रहे हैं।

‘हमारी बेटियों को बहला-फुसला कर आतंकवादी बनाया जा रहा है’, लव जिहाद मामले पर BJP सांसद का बड़ा बयान

मोबाइल ख़रीदने में न करें जल्दबाजी, इस महीने लांच हो रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, कीमतें भी बिलकुल बजट में

 ⁠

CG Politics

सूत्रों की माने तो जो लोग भाजपा प्रवेश करेंगे उनमे ज्यादातर सर्व आदिवासी समाज के लोग हैं, इनमे गोंड आदिवासी समाज के लोग हैं जो जल्द ही भगवा दल का दमन थामेंगे। चुनाव से पहले बस्तर में फिर से एक बार जीत का परचम लहराने का दावा करने वाली कांग्रेस के लिए इसे झटके के तौर पर देखा जा रहा हैं। (300 people will have BJP entry) वही सर्व आदिवासी समाज जो की चुनाव में उतरकर प्रदेश में तीसरी ताकत बनने का दम्भ भर रही है उसके लिए भी ये एक झटका माना जा रहा हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown