CG Vidhan Sabha Chunav 2023: 'किस बेवकूफ के कहने पर रायपुर दक्षिण की टिकट दी गई?' एजाज ढेबर ​को टिकट नहीं मिलने पर मेयर प्रतिनिधि हसन आबिदी ने पार्टी नेतृत्व को कहे अपशब्द | Aijaz Dhebar representative Hasan Abedi Abuse Congress Party

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘किस बेवकूफ के कहने पर रायपुर दक्षिण की टिकट दी गई?’ एजाज ढेबर ​को टिकट नहीं मिलने पर मेयर प्रतिनिधि हसन आबिदी ने पार्टी नेतृत्व को कहे अपशब्द

'किस बेवकूफ के कहने पर टिकट दी गई?' एजाज ढेबर ​को टिकट नहीं मिलने पर मेयर प्रतिनिधि हसन आबिदी ! Aijaz Dhebar representative Hasan Abedi

Edited By :   Modified Date:  October 19, 2023 / 03:10 PM IST, Published Date : October 19, 2023/2:51 pm IST

रायपुर: Aijaz Dhebar representative Hasan Abedi विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने कल अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में पार्टी ने 53 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जारी सूची के अनुसार कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण सीट से दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास को चुनावी मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ भाजपा से दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं, जो लगातार 7 बार से चुनाव जीतते आए हैं। वहीं, अब महंत राम सुंदर दास को टिकट देने का विरोध होने लगा है। एजाज ढेबर सहित उनके कई समर्थकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया।

Read More: World Cup 2023 IND vs BAN LIVE: पहले विकेट की तलाश में टीम इंडिया, क्रीज पर जमे बांग्लादेशी ओपनर्स

Aijaz Dhebar representative Hasan Abedi मिली जानकारी के अनुसार रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर ने भी रायपुर दक्षिण सीट से अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन पार्टी ने महंत राम सुंदर दास के नाम पर मुहर लगा दी। वहीं, टिकट नहीं मिलने से नाराज एजाज ढेबर के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा और विरोध प्रदर्शन किया। यहां तक तो ठीक था, लेकिन टिकट नहीं मिलने से महापौर प्रतिनिधि हसन आबिदी तो गाली गालौज पर उतर आए और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित आलकमान को भी अपशब्द कह डाले। अब महापौर प्रतिनिधि हसन आबिदी का वाट्सअप चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Reda More: MP Assembly Election 2023: बीजेपी की बल्ले बल्ले..! चुनाव से पहले ही इस पार्टी ने दिया भाजपा को समर्थन, पार्टी में खुशी की लहर

दूसरी ओर एजाज ढेबर को टिकट देने की मांग को लेकर सैकड़ो समर्थक आकाशवाणी चौक पर जुटे हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान एजाज ढेबर के एक समर्थक ने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया और आग लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।

Read More: CG Vidhansabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत शुरू, टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ये विधायक…

गौरतलब हे कि एजाज ढेबर के समर्थकों ने ऐसा कारनामा पहली बार नहीं किया है। विधानसभा चुनाव 2018 में भी ऐसा ही देखने को मिला था, जब एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की थी। अब देखना होगा कि आलाकमान को अपशब्द कहने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी क्या एक्शन लेती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp