CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘कहां लगे हो चक्कर में…कोई नहीं टक्कर में’ डेढ़ दशक छत्तीसगढ़ के इस नेता को नहीं हरा पाया भाजपा का कोई उम्मीदवार
'कहां लगे हो चक्कर में...कोई नहीं टक्कर में' डेढ़ दशक छत्तीसगढ़ के इस नेता को नहीं हरा पाया भाजपा का कोई उम्मीदवार! Can't Defeat TS Singh Deo
MP BJP Candidate 5th List
अभिषेक सोनी, सरगुजा: Can’t Defeat TS Singh Deo क्या अंबिकापुर में भाजपा को नहीं मिल रहे प्रत्याशी, क्या बीजेपी नहीं ढूंढ़ पा रही टीएस सिंह देव का कोई तोड़, ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सरगुजा संभाग की 14 में से 13 सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान तो कर दिया मगर अंबिकापुर सीट को फिलहाल होल्ड पर रखा है।
Can’t Defeat TS Singh Deo 14 सीटों वाले सरगुजा संभाग में बीजेपी ने 13 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन अंबिकापुर सीट को होल्ड पर रखा है। कांग्रेस के टीएस सिंहदेव यहां से विधायक है और 2008 में काफी कम मतों से चुनाव जीतने वाले सिंहदेव की जीत का अंतर भी बढ़ता गया। मंत्री होने के कारण अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव की स्थिति पहले से मजबूत हुई है। राजनीतिक विशेषज्ञ भी मानते हैं कि फिलहाल बीजेपी के पास टीएस के जोड़ का उम्मीदवार नहीं है।
अंबिकापुर सामान्य सीट घोषित होने के बाद अब तक यहां तीन चुनाव हो चुके हैं। तीनों ही चुनाव में कांग्रेस की ओर से टीएस सिंहदेव मैदान में उतरे और हर बार उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को पटखनी दी।इस बार फिर कांग्रेस ने दावा किया कि टीएस सिंहदेव फिर अंबिकापुर में जीतेंगे। हालांकि बीजेपी कह रही जिसके नाम के आगे कमल का मुहर लगेगा, उसके लिए पूरी ताकत लगा देंगे।
बीजेपी लाख दावे करें, लेकिन अंबिकापुर में टिकट को लेकर वो फिलहाल असमंजस में है। हालांकि कई नाम है जो यहां मौजूदा विधायक के वर्चस्व को खत्म करने का हुंकार भर रहे हैं लेकिन पार्टी हाईकमान किसे मुकाबले मैदान में उतारता है ये टिकट आने के बाद ही साफ होगा।

Facebook



