CG Assembly Election Vote Counting: मतगणना स्थल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, कल खुलेगा राजधानी के 7 प्रत्याशियों के किस्मत का ताला
मतगणना स्थल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, कल खुलेगा राजधानी के 7 प्रत्याशियों के किस्मत का ताला! CG Assembly election vote counting

CG Assembly election vote counting
रायपुर: CG Assembly election vote counting छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की मतगणना होने में एक ही दिन बची हुई है। ऐसे प्रदेश की जनता समेत नेताओं को भी बेसब्री से इंतजार है। मतगणना को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए है।
CG Assembly election vote counting इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी ने जवानों को नियम निर्देश की जानकारी दी। आज से जीई कॉलेज सेजबाहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे और तीसरी लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगी। आपको बता दें कि कल यानी तीन दिसंबर को सेजबाहर के जीई कॉलेज में मतगणना होना है। जिसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है।
बता दें कि कल मतगणना के बाद प्रदेश में नई सरकार चेहरा स्पष्ट हो जाएगा। सभी जिलों में स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है। जिसकी सुरक्षा के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तैनात है। सेजबहार में जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना होनी है।