Vande Bharat: SIR पर जारी भीषण ‘संग्राम’, ‘वोट चोरी’ की लड़ाई..सोनिया पर आई! देखें वीडियो
Bihar News: SIR पर जारी भीषण 'संग्राम', 'वोट चोरी' की लड़ाई..सोनिया पर आई! देखें वीडियो
Bihar News | Photo Credit: IBC24
- बिहार में SIR विवाद और वोट चोरी के आरोपों पर बीजेपी-कांग्रेस में तीखी जंग
- अमित मालवीय ने 1980 की वोटर लिस्ट दिखाकर सोनिया गांधी की नागरिकता पर उठाए सवाल
- कांग्रेस 17 अगस्त से बिहार में "वोट बचाओ पद यात्रा" शुरू करेगी, 1 सितंबर को पटना में रैली
नई दिल्ली: Bihar News बिहार में SIR पर जारी तकरार के बीच इसमें वोट चोरी का तड़का लगने से सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो इस मुद्दे को बिहार चुनाव तक ठंडा नहीं पड़ने देगी, तो बीजेपी ने भी काउंटर अटैक शुरू कर दिया है और वोट चोरी का विवाद सोनिया गांधी की नागरिकता तक पहुंच गया है।
Bihar News बिहार में SIR पर छिड़ी सियासी लड़ाई और वोट चोरी के आरोप पर जारी संग्राम अब सोनिया गांधी की नागरिकता तक पहुंच गया है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने बुधवार को इसे लेकर कांग्रेस को घेरा। अमित मालवीय ने X पर लिखा सोनिया गांधी का नाम भारत की वोटर लिस्ट में दो बार शामिल हुआ पहली बार 1980 में जब वो भारत की नागरिक भी नहीं थी। जब इसका विरोध हुआ तो उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया। सोनिया गांधी को भारतीय नागरिकता 30 अप्रैल 1983 को मिली थी। जिसके बाद उनका नाम 1983 में दूसरी बार वोटर लिस्ट में जोड़ा गया। जो स्पष्ट रूप से चुनाव कानून का घोर उल्लंघन है।
अमित मालवीय ने अपने दावे के समर्थन में 1980 की वोटर लिस्ट से जुड़ा एक दस्तावेज भी X पर पोस्ट किया जिसमें इंदिरा गांधी, राजीव, संजय, मेनका और सोनिया गांधी का नाम दर्ज है। अमित मालवीय ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि सोनिया ने राजीव गांधी से शादी के 15 साल बाद जाकर ही भारत की नागरिकता क्यों ली। अमित मालवीय ने सोनिया गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए तो दूसरी तरफ बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर राहुल गांधी पर हमलावार हुए उनके पूर्व संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में एक ही पते पर 47 फर्जी वोटर्स होने का आरोप लगाकर घेरा।
बीजेपी ने राहुल गांधी को रायबरेली में फर्जी वोटर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की तो कांग्रेस ने बीजेपी पर मूल मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाया। कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के मुद्दे को ठंडा नहीं पड़ने दिया जाए और इसे देशव्यापी बनाया जाए जिसके लिए उसने बुधवार को वोट चोरी के आरोपों से जुड़ा एक नया वीडियो भी जारी किया। वहीं कांग्रेस SIR के खिलाफ देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। 14 अगस्त को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में वोट बचाओ पद यात्रा शुरू करेंगे। वहीं यात्रा की समाप्ति पर 1 सितंबर को गांधी मैदान में एक बड़ी रैली होगी। जिसमें INDIA गठबंधन के सभी नेता मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस की पूरी रणनीति बिहार चुनाव के इर्द-गिर्द घूम रही है। जहां SIR को लेकर पहले से सियासी बवाल मचा है। जिसमें अंपायर की भूमिका में सुप्रीम कोर्ट है। जिसके अंतिम और सर्वमान्य फैसले का सबको इंतजार है।

Facebook



