Vande Bharat: ‘वोट चोरी’ पर सियासी संग्राम जारी, कांग्रेस चलाएगी ‘गद्दी छोड़ो अभियान’, देखें वीडियो

MP News: 'वोट चोरी' पर सियासी संग्राम जारी, कांग्रेस चलाएगी 'गद्दी छोड़ो अभियान', देखें वीडियो

Vande Bharat: ‘वोट चोरी’ पर सियासी संग्राम जारी, कांग्रेस चलाएगी ‘गद्दी छोड़ो अभियान’, देखें वीडियो

MP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 13, 2025 / 11:31 pm IST
Published Date: August 13, 2025 11:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने एमपी में वोट चोरी का मुद्दा गरमाया, बीजेपी पर निशाना साधा
  • 14 अगस्त से “वोट चोर गद्दी छोड़ो” अभियान के तहत यात्राएं और रैलियां होंगी
  • बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस के नैरेटिव को असफल बताया

भोपाल: MP News मध्यप्रदेश में भी वोटों की चोरी हुई है। ये दावा है कांग्रेस का साल 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार सिर्फ और सिर्फ वोटों की चोरी के चलते हुई। कांग्रेस का दावा है कि लहर कांग्रेस की थी लेकिन नतीजा बीजेपी के पक्ष में आया। कांग्रेस के निशाने पर चुनाव आयोग है। पर गंभीर आरोपों पर बीजेपी, उल्टे कांग्रेस की नियत पर सवाल उठा रही है।

Read More: Burhanpur Train Accident: रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा! ट्रेन की चपेट में आने से दो बहनों की मौत, रिश्तेदार के घर आई दोनों…

MP News कांग्रेस ने चुनाव आयोग को निशाना बनाते हुए बीजेपी के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। एमपी में कांग्रेस ने वोट सत्याग्रह की शुरुआत कर दी है। रीवा के बाद अब कांग्रेस 14 अगस्त को ग्वालियर और 15 अगस्त को भोपाल में तिरंगा यात्रा के माध्यम से ये साबित करने की कोशिश करेगी कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने वोटों की चोरी की है। कांग्रेस ने ये भी दावा किया है कि 2018 के चुनावों में कांग्रेस की ही शिकायत पर 24 लाख फर्जी वोटर्स को चुनाव आयोग ने हटाया था। उस वक्त जीत कांग्रेस की हुई थी। दरअसल कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में ये फैसला हुआ है। पार्टी को घर घर जाकर वोटर को ये बताना होगा कि उनका वोट चोरी हुआ है और उसी चोरी के वोट से बीजेपी ने ना सिर्फ एमपी में सरकार बनाई है। बल्कि केंद्र की सत्ता में भी उसी चोरी से काबिज हुई है। 14 अगस्त से वोट चोर गद्दी छोड़ कैंडल लाइट मार्च ब्लॉक, मंडल और जिला स्तर पर निकाला जाएगा। 22 अगस्त से 7 सितंबर तक विशाल वोट चोर गद्दी छोड़ रैली आयोजित की जाएगी। 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में 5 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस के सवालों से चुनाव आयोग क्यों डर रहा है और सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहा।

 ⁠

Read More: BJP Attacks on Congress: ‘कांग्रेस ने 1952 के चुनाव में चुनावी धोखाधड़ी के जरिए अंबेडकर को हराया था’.. जानें किसने लगाए ये गंभीर आरोप

जाहिर है मध्यप्रदेश में कांग्रेस वोट चोरी के मुद्दे को उठाकर सियासी माइलेज लेना चाहती है, लेकिन बीजेपी कांग्रेस के आरोपों पर ये कहती है कि अगर वोट चोरी हुए होते तो राहुल गांधी दो-दो सीटों से कैसे चुनाव जीत पाते। बीजेपी के सीनियर मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस के सारे नैरेटिव अक्सर फेल हो जाते हैं, जो बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस गढ़ने की कोशिश करती है।

फिलहाल वोट की धांधली पर एमपी में सियासत गरम है। कांग्रेस राहुल गांधी के बयान के बाद मध्यप्रदेश में चार्ज नज़र आ रही है। कांग्रेस अब इस मुहिम को ”वोट चोरों गद्दी छोड़ो” के नारे के साथ अभियान की शक्ल देने जा रही है। कांग्रेस को उम्मीद है कि आज की गयी मेहनत का असर 2028 के चुनावी नतीजों में नज़र आएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।