CG BJP Ummidwar List 2023: प्रदेश के इस विधानसभा में शुरू हुआ स्थानीय-बाहरी पर बवाल.. हेडक्वार्टर पहुंचे नाराज BJP कार्यकर्ता, की जमकर नारेबाजी
CG BJP Ummidwar List 2023 प्रदेश के इस विधानसभा में शुरू हुआ स्थानीय-बाहरी पर बवाल.. हेडक्वार्टर पहुंचे नाराज BJP कार्यकर्ता, की जमकर नारेबाजी
CG BJP Ummidwar List 2023
रायपुर: एक पुरानी और मशहूर कहावत है। वो यह है कि सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लट्ठा। (CG BJP Ummidwar List 2023) इस कहावत को चरितार्थ कर रहे है भाजपा के कार्यकर्ता। दरअसल भाजपा ने अब तक सिर्फ 21 उम्मीदवारों की एक ही लिस्ट जारी की है। विधानसभा चुनाव के लिए यह लिस्ट छत्तीसगढ़ भाजपा इकाई ने अगस्त के मध्य में जारी की थी। वही बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी कभी भी जारी की जा सकती है।
लेकिन भाजपा की अधिकृत दूसरी सूची सामने आ पाती इससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक वायरल लिस्ट तैरने लगी। लिस्ट में सभी शेष विधानसभाओं के लिए उम्मीदवारों के नाम भी सामने रखा दिए गए। इस लिस्ट में धरसींवा विधानसभा से छत्तीसगढ़िया कलाकार और युवा नेताअनुज शर्मा को टिकट दिए जाने की बात कही गई है।
यह सूची जैसे ही धरसींवा के भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ लगी उनका गुस्सा फूट पड़ा। वे अपनी शिकायत दर्ज कराने सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुँच गए।
नाराज कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने अनुज शर्मा के तौर पर भारी नेता को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि उनकी मांग किसी स्थानीय नेता को टिकट देने की है। इस दौरान वे लगातार नारेबाजी भी कर रहे है। हालाँकि जिस लिस्ट को लेकर यह पूरा विरोध सामने आया है वह पार्टी की ओर से जारी नहीं की गई है। ऐसे में अब भाजपा के बड़े नेता किस तरह कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर कर पाते है यह देखना दिलचस्प होगा।
CG BJP Ummidwar List 2023: यह है वायरल लिस्ट


Facebook



