CG Election Result 2023: कुछ ही देरे में खुलेगा दुर्ग के 6 प्रत्याशियों की किस्मत का ताला, बिना पास व जांच के अंदर जानें की अनुमति नहीं
CG Election Result 2023: कुछ ही देरे में खुलेगा दुर्ग के 6 प्रत्याशियों की किस्मत का ताला, बिना पास व जांच के अंदर जानें की अनुमति नहीं
Election Results 2023 Live
दुर्ग: CG Election Result 2023 छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा चुनाव के परिणाम अब कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। परिणाम को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी हो चुकी है। वहीं बात करें दुर्ग जिले की तो 6 विधानसभा सीटों की गिनती कुछ ही देर में शंकराचार्य कॉलेज में शुरू होगी।
CG Election Result 2023 मतगणना स्थल जाने के लिए तीन गेट बनाए गए है। एक नंबर गेट से अधिकारियों, दो नंबर गेट से मतगणना कर्मचारी और तीन नंबर गेट से प्रत्याशियों और राजनीतिक पार्टियों के एजेंट को प्रवेश दिया जा रहा है। सुरक्षा के खड़े इंतजाम किए गए, बिना पास व जांच के किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा।
आपको बता दें कि काउंटिंग सुबह 8 बजे से से शुरु होगी। जिसके लिए पुलिस बल भारी संख्या में तैनात है। वहीं बिना पास व जांच के किसी भी को अंदर जानें नहीं दिया जा रहा है। सबसे पहले डाक मत्र पत्रों की गिनती की जाएगी। जिसके बाद प्रत्याशियों के किस्मत का ताला खुलेगा।

Facebook



