CG Land Diversion News: कृषि भूमि पर घर बनाने के लिए अब नहीं कराना होगा डायवर्सन, सरकार ने खत्म की बाध्यता, पहले लेनी होती थी इस अधिकारी से अनुमति
कृषि भूमि पर घर बनाने के लिए अब नहीं कराना होगा डायवर्सन, Diversion will no longer be required to build houses on agricultural land
रायपुर। CG Land Diversion News छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन डायवर्सन प्रक्रिया को लेकर बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। अब भूमि के उपयोग परिवर्तन (डायवर्सन) के लिए एसडीएम से अनुमति लेने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। सरकार के इस फैसले के बाद अब जमीन का उपयोग किसी भी प्रयोजन के लिए किया जा सकेगा।
CG Land Diversion News नए नियमों के तहत कृषि भूमि को आवासीय या व्यावसायिक उपयोग में बदलने के लिए अलग से डायवर्सन की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। यह व्यवस्था नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान रूप से लागू होगी। सरकार का यह निर्णय छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है। राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही यह नियम पूरे प्रदेश में प्रभावी हो गया है। प्रशासनिक स्तर पर इसे लागू करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

खबर ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है..
- Pendra Accident News: पेंड्रा में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, नशे में ऑटो चला रहा था ड्राइवर, आगे की कहानी डरावनी, देखिए CCTV फुटेज
- Biometric Punching for Ration: सरकारी राशन के लिए अब थंब लगाने की टेंशन खत्म, बायोमैट्रिक के बिना भी मिलेगा राशन! खुद खाद्य मंत्री ने दी अहम जानकारी
- ICICI Prudential AMC IPO: दूसरे ही दिन फुल सब्सक्रिप्शन का तूफान! 300 रुपये के करीब GMP, क्या इतिहास रचने वाला है यह IPO?

Facebook



