CG Land Diversion News: कृषि भूमि पर घर बनाने के लिए अब नहीं कराना होगा डायवर्सन, सरकार ने खत्म की बाध्यता, पहले लेनी होती थी इस अधिकारी से अनुमति

कृषि भूमि पर घर बनाने के लिए अब नहीं कराना होगा डायवर्सन, Diversion will no longer be required to build houses on agricultural land

CG Land Diversion News: कृषि भूमि पर घर बनाने के लिए अब नहीं कराना होगा डायवर्सन, सरकार ने खत्म की बाध्यता, पहले लेनी होती थी इस अधिकारी से अनुमति
Modified Date: December 15, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: December 14, 2025 8:48 pm IST

रायपुर। CG Land Diversion News छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन डायवर्सन प्रक्रिया को लेकर बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। अब भूमि के उपयोग परिवर्तन (डायवर्सन) के लिए एसडीएम से अनुमति लेने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। सरकार के इस फैसले के बाद अब जमीन का उपयोग किसी भी प्रयोजन के लिए किया जा सकेगा।

 CG Land Diversion News नए नियमों के तहत कृषि भूमि को आवासीय या व्यावसायिक उपयोग में बदलने के लिए अलग से डायवर्सन की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। यह व्यवस्था नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी समान रूप से लागू होगी। सरकार का यह निर्णय छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है। राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही यह नियम पूरे प्रदेश में प्रभावी हो गया है। प्रशासनिक स्तर पर इसे लागू करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

 ⁠

खबर ब्रेक हुई है.. अपडेट की जा रही है..


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।