IPS Prakhar Pandey: छत्तीसगढ़ के इस सीनियर IPS अफसर का निधन, अभी संभाल रहे थे ये अहम जिम्मेदारी, रह चुके थे इन जिलों के एसपी

छत्तीसगढ़ के इस सीनियर IPS अफसर का निधन, Chhattisgarh's senior IPS Prakhar Pandey passes away, Read full news

IPS Prakhar Pandey: छत्तीसगढ़ के इस सीनियर IPS अफसर का निधन, अभी संभाल रहे थे ये अहम जिम्मेदारी, रह चुके थे इन जिलों के एसपी

Surat Textile Market Fire News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: December 15, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: December 14, 2025 7:34 pm IST

रायपुर। IPS Prakhar Pandey: छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रखर पांडेय का रविवार दोपहर करीब 4:15 बजे आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया कि भिलाई में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हार्टअटैक आया। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

IPS Prakhar Pandey: बता दें कि पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी विभाग के पद पर सेवारत थे। इससे पहले वे कबीरधाम, सूरजपुर और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे, साथ ही बिलासपुर और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी महत्वपूर्ण सेवाएं दीं।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।