CG Assembly Election 2023: बस्तर की बाजी..वोटर किससे जारी? क्या बस्तर में मोदी- शाह के दौरों से माहौल बदला है?
CG Assembly Election 2023: बस्तर की बाजी..वोटर किससे जारी? क्या बस्तर में मोदी- शाह के दौरों से माहौल बदला है?
रायपुर। CG Assembly Election 2023 बस्तर की बिसात पर वार-पलटवार के साथ कौन कितना दमदार इसे लेकर जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। 12 सीटों पर जीत की तैयारी में दोनों खेमों से प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के लिए दिग्गज नेताओं ने कमान संभाली देश के गृहमंत्री ने जगदलपुर पहुंचकर , बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया तो नारायणपुर में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने रोड शो के बाद एक विशाल सभा की। दोनों पक्षों के नेता खुलकर कहते हैं कि बस्तर पर फोकस की वजह है वहां की 12 सीटें हर सीट पर समीकरणों के हिसाब से आगे भी दिग्गजों के दौरे तय हैं। तो क्या है बस्तर में दलों के मुद्दे, कैसी है जमीन पर तैयारी, कैंडिडेट आने के बाद कौन किस पर पड़ रहा है भारी।
CG Assembly Election 2023 कुछ इस अंदाज में बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओँ ने बस्तर में चुनावी माहौल को गर्माया। इलाके की सीटों पर उम्मीदवारों का नामांकन कराने के लिए भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने बस्तर पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन किया…बीजेपी की ओर से मोर्चा संभाला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तो कांग्रेस की ओर से प्रचार की कमान संभाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों दिग्गजों ने बड़ी चुनावी रैली कर हुंकार भरी।

Facebook



