मनेंद्रगढ़: MLA Vinay Jaiswal Left Congress? छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने लगभग सभी सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अब तक 18 विधायकों की टिकट काटी और 24 नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं कहा जा रहा हे कि आगे आने वाली सूची में करीब 5 और विधायकों की टिकट काट सकती है। दूसरी ओर जिन विधायकों की टिकट कटी है वो अब बगावत का रास्ता अपनाने लगे हैं और पार्टी के खिलाफ ही सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। नाराज विधायकों में एक नाम मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल का भी नाम शामिल है। टिकट कटने को लेकर विनय जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
MLA Vinay Jaiswal Left Congress? कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जिन्होंने टिकट काटी उनसे पूछिए क्यों काटी। दर्द किसी ने दिया हो, दवा जनता देगी, मरते दम तक लोगों के साथ रहूंगा। विनय जायसवाल की टिकट कटने से नाराज होकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज साहू ने इस्तीफा दे दिया था। मनोज के इस्तीफे को लेकर भी विनय जासवाल का बड़ा बयान सामने आया है।
विनय जायसवाल ने कहा है कि यह मनोज साहू का मेरे प्रति प्रेम है। वहीं दूसरी ओर टिकट कटने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि विनय जायसवाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। कयासों का विधायक जायसवाल ने न तो खंडन किया और न ही समर्थन किया, बल्कि ये कहकर निकल गए कि चुनाव लड़ने का कयास तो बहुत है। अब देखना होगा कि विनय जायसवाल बागी होंगे या कांग्रेस के सच्चे सिपहसालार बनकर मनेंद्रगढ़ प्रत्याशी को चुनाव जीताने के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने इस बार मनेंद्रगढ़ से रमेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।