Trump Putin Meeting: ‘युद्ध नहीं रोका तो रूस को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम’, पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप की खुली चेतावनी

Trump Putin Meeting: 'युद्ध नहीं रोका तो रूस को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप की खुली चेतावनी

Trump Putin Meeting: ‘युद्ध नहीं रोका तो रूस को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम’, पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप की खुली चेतावनी

Trump Putin Meeting/Image Source: IBC24

Modified Date: August 14, 2025 / 07:34 am IST
Published Date: August 14, 2025 7:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रंप-पुतिन बैठक 15 अगस्त को,
  • यूक्रेन युद्ध को लेकर हो सकती है बड़ी पहल,
  • युद्ध नहीं रोका तो रूस को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम-ट्रंप,

वॉशिंगटन: Trump Putin Meeting:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच 15 अगस्त को एक अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक यूक्रेन युद्ध समाप्ति को लेकर हो सकती है। ट्रंप ने इस बैठक से पहले रूस को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पुतिन युद्धविराम पर सहमति नहीं देते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि यदि पहली बैठक सकारात्मक रहती है, तो एक दूसरी बैठक भी जल्द आयोजित की जा सकती है जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की भी शामिल हो सकते हैं।

Read More : 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा, माशिमं ने जारी किया टाइम टेबल 

Trump Putin Meeting:  ट्रंप ने कहा की अगर हम बहुत से लोगों की जान बचा सकें तो यह बहुत बड़ी बात होगी। अगर पहली बैठक ठीक रही, तो हम दूसरी बैठक जल्द करेंगे। हाल ही में अमेरिकी संघीय अदालत की फाइलिंग प्रणाली में कथित रूसी साइबर हमले की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा की मैंने इसके बारे में सुना है वे हैक करते हैं। वे इसमें माहिर हैं। हम भी इसमें माहिर हैं बल्कि हम उनसे बेहतर हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस मुद्दे को पुतिन के साथ बैठक में उठाएंगे तो ट्रंप ने कहा की मुझे लगता है कि मैं ऐसा कर सकता हूँ।

 ⁠

Read More : पूर्व अग्निवीरों को वर्दीधारी पदों पर 10 फीसदी आरक्षण को मंजूरी, शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट 

Trump Putin Meeting:  राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि यदि वे राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी शुरू नहीं होता। उन्होंने कहा की यह बाइडेन का काम है मेरा नहीं। उन्होंने हमें इसमें फँसाया। लेकिन जो है सो है। मैं इसे ठीक करने आया हूँ। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि पिछले छह महीनों में उन्होंने पांच युद्धों को रोकने में सफलता पाई है और ईरान की परमाणु क्षमता को भी समाप्त कर दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।