Mohla-Manpur Election live updates: वोटिंग के दौरान खराब हुई EVM मशीन, अब तक मात्र 6 लोगों ने किया मतदान
Mohla-Manpur Election live updates: वोटिंग के दौरान खराब हुई EVM मशीन, अब तक मात्र 6 लोगों ने किया मतदान
evm machine broke down during voting in aundhi
Mohla-Manpur Election live updates: मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी MLA इंदर शाह ने वोट डाल दिया है। बता दें कि मोहला-मानपुर में बीजेपी के संजीव शाह और कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी इस बार आमने सामने हैं। मोहला मानपुर विधानसभा में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।
इसी बीच खबर सामने आ रही है की औंधी के एक मतदान केंद्र में EVM मशीन खराब हो गई है। अबी तक सिर्फ 6 लोगों ने ही मतदान किया है और EVM मशीन के खराब होने के चलते अब मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी हुई है।

Facebook



