Amit Jogi In Patan: पाटन में गरजे JCC सुप्रीमों अमित जोगी.. कहा ‘नेता नही बेटा’ चाहते हैं लोग, परिवर्तन तय है
पाटन पहुंचे अमित जोगी ने वहां मौजूद भीड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि खुद ही देख लीजिए, वैसे रिपोर्ट तो आपके पास आ ही गयी होगी।
amit jogi in patan
दुर्ग: पाटन से चुनावी मैदान में उतरे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अमित जोगी ने पाटन पहुंचकर हुंकार भरी है। उन्होंने सीधे तौर पर सीएम भूपेश बघेल को निशाने पर लिया और उनकी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये। अमित जोगी ने यहाँ चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने दावा किया कि इस बार मतदाता नेता नहीं बल्कि बेटा को चुनेगा।
पाटन पहुंचे अमित जोगी ने वहां मौजूद भीड़ की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि खुद ही देख लीजिए, वैसे रिपोर्ट तो आपके पास आ ही गयी होगी। ‘पाटन में परिवर्तन’ तय है मुख्यमंत्री जी। पाटनवासी अब ‘नेता नही बेटा’ चाहते हैं। झीठ में आयोजित सभा में आज मुझे आशीर्वाद देने इतनी विशाल संख्या में गांव-गांव से चलकर आये लोग यह आश्वस्त करके गये हैं कि पाटन में इस बार मुख्यमंत्री को आराम देंगे और अपने बेटे जोगी को पाटन का काम और सेवा करने का एक मौका देंगे। देखें Tweet
खुद ही देख लीजिए, वैसे रिपोर्ट तो आपके पास आ ही गयी होगी। ‘पाटन में परिवर्तन’ तय है मुख्यमंत्री जी। पाटनवासी अब ‘नेता नही बेटा’ चाहते हैं। झीठ में आयोजित सभा में आज मुझे आशीर्वाद देने इतनी विशाल संख्या में गांव-गांव से चलकर आये लोग यह आश्वस्त करके गये हैं कि पाटन में इस बार आवास… pic.twitter.com/FgbUyWRRJ3
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) November 8, 2023
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



