Raipur North Assembly Election: समीकरणों में फंस रहा ‘उत्तर का पुत्तर’! मुस्लिम समाज में बागी ने लगाई सेंध, जीत में बाधा बनेंगे अजीत?
Raipur North Assembly Election: उत्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर मुस्लिम समाज के हैं, जो करीब 25 हजार हैं, लेकिन कांग्रेस के इस वोट बैंक में अजीत कुकरेजा ने सेंध लगा दी है। माना जा रहा है कि वह बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट काटेंगे
Raipur North Assembly Election
Raipur North Assembly Election: रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट पर चुनावी टक्कर दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। कांग्रेस के सीटिंग एमएलए कुलदीप जुनेजा मैदान में तो हैं, लेकिन उनकी अपनी ही पार्टी से बागी नेता अजीत कुकरेजा उनका समीकरण बिगाड़ रहे हैं।
उत्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर मुस्लिम समाज के हैं, जो करीब 25 हजार हैं, लेकिन कांग्रेस के इस वोट बैंक में अजीत कुकरेजा ने सेंध लगा दी है। माना जा रहा है कि वह बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट काटेंगे, मुस्लिमों के बाद उत्कल समाज दूसरा सबसे बड़ा मतदाता वर्ग हैं, इनकी संख्या करीब 20 हजार है। ये वर्ग भी परंपरागत रूप से कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता है, लेकिन पुरंदर मिश्रा को प्रत्याशी बना कर भाजपा ने कांग्रेस के इस वोटबैंक में भी सेंघ लगा दी है।
इसके बाद, सिंधी, ब्राह्मण, साहू, जैन, अग्रवाल और गुजराती समाज इस सीट के सबसे बड़े मतदाता वर्ग हैं । इन वर्गों के 50 हजार से ज्यादा वोटर इस क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन ये परंपरागत रूप से भाजपा के वोटर माने जाते हैं। यानी कुल मिलाकर, सीटिंग एमएलए की स्थिति डांवाडोल होती दिख रही है, हालांकि, कुलदीप जुनेजा का कहना है कि जनता उनसे और उनके काम से खुश हैं, अब देखना होगा कि 3 दिसंबर को उत्तर विधानसभा की जनता किसे अपना नेता बनाती है।
इधर अभी जानकारी आयी है कि भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला मंत्री रायपुर सावित्री जगत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। रायपुर के उत्तर विधानसभा में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से उन्हे पार्टी से बाहर किया गया है।

Facebook



