CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर टीएस सिंहदेव बड़ा बयान, बताया कब जारी होगी सूची

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर टीएस सिंहदेव बड़ा बयान, बताया कब जारी होगी सूची! CG Vidhan Sabha Chunav 2023

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 01:12 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 01:12 PM IST

रायपुर: CG Vidhan Sabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऐलान होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। सियासी गलियारों में ​सियासी सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है। चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और जल्द ही दूसरी सूची जारी करने वाली है। लेकिन कांग्रेस ने अब तक अपनी सूची जारी नहीं की है। कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस 1 अक्टूबर तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। लेकिन इससे पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों नामों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Read More: Korba News: गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर चले लात-घूसे, झड़प में हुई नाबालिग की मौत

CG Vidhan Sabha Chunav 2023 टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 90 सीटों का परीक्षण हो गया, कुछ जगह पर सिंगल नाम जाएंगे। लेकिन कुछ सीट ऐसे हैं जिनमें दो नाम जा सकते हैं, कुछ में तीन, तीन से अधिक की मुझे उम्मीद नहीं है। 1 अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर इलेक्शन कमेटी को सौंपेंगे। फिर पार्टी हाईकमान की मुहर के बाद सूची जारी कर दी जाएगी।

Read More: MP Elections 2023: राहुल गांधी के एमपी दौरे में हुआ बदलाव, भोपाल की जगह इस जगह से करेंगे विधानसभा चुनाव का शंखनाद

वहीं, विधानसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि लक्ष्य में लेकर चलना है कि महिलाओं को टिकट देंगे। लोकसभा में दो टिकट दिया जा सकता है, उससे ज्यादा भी हो सकता है और उससे कम भी। ऐसा नहीं है कि दो ही टिकट मिलेगा। कैंडिडेट्स अच्छे हैं तो दो से ज्यादा भी लोगों को भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

Read  More: Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान जीतने के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, 7 जोन में राज्य को बांटा, इन बड़े नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी के सांसदों को टिकट देने को लेकर TS सिंहदेव ने कहा कि वह सांसद उतारे, हम मुख्यमंत्री उतार रहे हैं। दोनों टीमें मैदान में उतर रही हैं, जो बेहतर प्रदर्शन करेगा, जो अच्छा खेलेगा, वह जीतेगा।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp