BJP leader Ratan Dubey Murder Video : भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या का वीडियो आया सामने! साप्ताहिक बाजार में इस तरह हुआ हमला …देखें
BJP leader Ratan Dubey murder Video : भाजपा नेता रतन दुबे ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे हैं और गोंडी भाषा में भाजपा के घोषणा पत्र को ग्रामीणों को समझाते नज़र आ रहे हैं, इसी दौरान पीछे से ग्रामीण वेष भूषा में नक्सली ने उनपर हमला किया और फिर अफरा तफरी का माहौल बन गया ।
BJP leader Ratan Dubey murder Video : नारायणपुर। कल शाम भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के बाद आज एक वीडियो सामने आया है, यह वीडियो घटना के दौरान का ही बताया जा रहा है, वीडियो में कौशलनार साप्ताहिक बाजार में हाथ में माइक पकड़े भाजपा नेता रतन दुबे ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे हैं और गोंडी भाषा में भाजपा के घोषणा पत्र को ग्रामीणों को समझाते नज़र आ रहे हैं, इसी दौरान पीछे से ग्रामीण वेष भूषा में नक्सली ने उनपर हमला किया और फिर अफरा तफरी का माहौल बन गया ।
नारायणपुर में कल भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की हत्या के बाद आज सुबह पोस्टमार्टम, के बाद उनके शव को उनके घर लाया गया और उनके घर से शव यात्रा निकाली गई। घटना के बाद से शहर का माहौल गमगीन रहा। इस दौरान नारायणपुर नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। खास बात यह है कि अंतिम यात्रा में जन सैलाब सा उमड़ पढ़ा था। रतन दुबे के चाहने वाले उन्हें नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। वहीं शव यात्रा में नारायणपुर भाजपा प्रत्यासी केदार कश्यप भी सम्मिलित हुए, शव यात्रा जब मुक्ति धाम पहुंची तो इस दौरान मुक्तिधाम में लोगों की भीड़ उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पढ़ी थी, कांग्रेस के प्रत्यासी चन्दन कश्यप भी इस दौरान मुक्तिधाम पहुचे और उन्हें अंतिम विदाई दी|
नारायणपुर नक्सली हमले में मारे गए भाजपा नेता रतन दुबे का दबदबा ग्रामीण इलाको में अच्छा माना जाता था। रतन दुबे महिमाग्वाड़ी इलाके से जिला पंचायत सदस्य थे, ग्रामीणों का जुड़ाव इनसे सीधा था। वहीं भाजपा प्रत्यासी केदार कश्यप ने इस पूरे मामले में कहा कि यह पूरा मामला सुनियोजित तरीके से किया गया मामला है ये टारगेट किलिंग है। भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मामले पर जांच की मांग करती है। रतन दुबे की ह्त्या से भाजपा को बड़ी छति पहुची है, इस पूरे मामले में षड्यंत्र नजर आ रहा है।
वहीं कांग्रेस प्रत्यासी चन्दन कश्यप ने कहा भाजपा का आरोप गलत है, रतन दुबे की मौत पर कांग्रेस भी खेद व्यक्त करती है, चन्दन कश्यप ने कहा झीरम घाटी के हमले में हमने भी अपनों को खोया है। बरहाल कल भाजपा नेता की नक्सलियों की हत्या किए जीने को लेकर भाजपा नेताओं के तरफ से कई संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं। वही घटना के बाद राजनैतिक गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इधर ग्रामीण इलाको में दहशत का माहौल बना हुआ है, देखना यह है कि दो दिन बाद इन्ही इलाकों में मतदान को लेकर किस प्रकार बुलेट पर बैलेट हावी होती है।

Facebook



