CG Assembly

CG Assembly: आज से शुरु होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

CG Assembly: आज से शुरु होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2023 / 06:44 AM IST, Published Date : December 19, 2023/6:44 am IST

रायपुर: CG Assembly छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो रहा है। दिल्ली स्थित संसद भवन में हुई घटना के बाद रायपुर स्थित छग विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र की कार्रवाई तीन दिनों तक चलेगी। सबसे पहले आज राज्यपाल का होगा अभिभाषण होगा। जिसके बाद 90 नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। लगभग 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा।

Read More: CG Student Suicide: पैरेंट्स सावधान.. यहां 9वीं के छात्र ने किया सुसाइड, हैरान करने वाली वजह आई सामने

CG Assembly आपको बता दें कि लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राज्य विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उसी के चलते पुलिस की एक अहम बैठक आयोजित की गई। पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 बिल्डिंग के सभागार में आय़ोजित इस बैठक में सभी अधिकारियो को अपने अपने सेक्टर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर रखने कि निर्देश दिए गए। सत्र के दौरान तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और पुरी सुरक्षा में करीब 1 हजार पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp