IBC24 Chunavi Chaupal in Abhanpur

IBC24 Chunavi Chaupal in Abhanpur  : अपने विधायक की काम से नाराज है इस विधानसभा की जनता, लगा दिए ये बड़ा आरोप

IBC24 Chunavi Chaupal in Abhanpur ! जनता से कोई मतलब नहीं है..सिर्फ कार्यकर्ताओं का काम करते हैं विधायक जी

Edited By :   Modified Date:  February 21, 2023 / 05:58 AM IST, Published Date : February 9, 2023/1:54 pm IST

अभनपुर। IBC24 Chunavi Chaupal in Abhanpur इस साल 2023 में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने को है। दोनों राज्य राजनीतिक दृष्टिकोण के बेहद ही खास है। चुनाव के लिए अभी से राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है।

IBC24 Chunavi Chaupal in Abhanpur चुनाव के इस साल में IBC24 एक बार फिर आपके पास पहुंच रहा है। हम अपने कार्यक्रम चुनावी चौपाल के जरिए आपसे संवाद कर आपके मुद्दों को जानेंगे। हर दिन हम दोनों राज्यों के एक-एक सीट पर जाकर मतदाताओं और जिम्मेदारों से बात करेंगे और उनका चुनावी मूड जानने की कोशिश करेंगे।

छत्तीसगढ़ के अभनपुर विधानसभा सीट का चुनावी चौपाल

IBC24 आज छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले अभनपुर विधानसभा पहुंची है। छत्तीसगढ़ के अभनपुर विधानसभा को रायपुर का सबसे अहम सीट माना जाता है। यहां वर्तमान में विधायक धनेंद्र साहू है। 2018 में अभनपुर में कुल 47 प्रतिशत वोट पड़े। 2018 में कांग्रेस से धनेंद्र साहू ने भारतीय जनता पार्टी के चंद्रशेखर साहू को करीब 23 हजार वोटों के मार्जिन से हराया था।

2018 विधानसभा चुनाव

कांग्रेस के विधायक धनेंद्र साहू को 76,761 वोट मिले
भाजपा के चंद्रशेकर साहू को 53,290 वोट मिले

2013 विधानसभा चुनाव

कांग्रेस के विधायक धनेंद्र साहू को 67,926 वोट मिले
भाजपा के चंद्रशेखर साहू चम्पू को 59,572 वोट मिले

2008 विधानसभा चुनाव

भाजपा के चंद्रशेखर साहू चम्पू को 56,249 वोट मिले
कांग्रेस के विधायक धनेंद्र साहू को 54,759 वोट मिले

2003 विधानसभा चुनाव

कांग्रेस के विधायक धनेंद्र साहू को 51,122 वोट मिले
भाजपा के चंद्रशेखर साहू चम्पू को 50,895 वोट मिले

इस बार क्या कहती है भितरवार की जनता

राजधानी रायपुर के अभनपुर विधायक के काम को लेकर यहां की जनता का कहना है कि यहां के विधायक का काम ठीक है। आगे भविष्य में अगर वो विधायक बनते हैं तो अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के काम का और उजागर करेंगे। जनता ने बताया कि आगे भी धनेंद्र साहू को विधायक के रूप में देखना चाहते है।

वहीं दूसरी ओर जनता ने कहा कि पहले अभनपुर में सत्ता का शासन नहीं था, लेकिन अब सत्ता का शासन है यानी ‘कांग्रेस की सरकार’ है। जनता ने बताया कि यहां विधायक द्वारा एक ही काम में अनुशंसा नहीं है। अभनपुर में एक भी विकास नहीं हो रहा है। क्या विधायक को अभनपुर से मतलब नहीं है। वहीं जनता ने कहा कि जनता से विधायक जी को कोई मतलब नहीं है। सिर्फ कार्यकर्ताओं के काम करते है।