IBC24 chunavi Choupal in Huzur Assembly: किसे मिलेगी हुजूर की कमान, जनता किसे चुनेगी अपना ‘हुजूर’? 2023 के चुनाव के लिए क्या हैं जनता का मूड?
IBC24 chunavi Choupal in Huzur Assembly
IBC24 chunavi Choupal in Huzur Assembly: भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट प्रदेश की उन्ही सीटों में से एक है जहां इस बार बीजेपी अपने भावी उम्मीदवार को लेकर मुश्किल में नजर आ रही हैं। बीजेपी का मजबूत गढ़ कही जाने वाली इस सीट से फिलहाल रामेश्वर शर्मा विधायक हैं, लेकिन इस बार इस सीट पर सिंधी समाज अपनी दावेदारी जता रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी इस बार इस सीट से बड़े दावेदार के तौर पर सामने आ सकते हैं।
IBC24 chunavi Choupal in Huzur Assembly: भगवानदास सबनानी 2008 के विधानसभा चुनाव में इसी हुजूर सीट से 16 हजार के मार्जिन से निर्दलीय के तौर पर चुनाव हार चुके हैं, हालांकि तब पार्टी का नाम उनसे नहीं जुड़ा था। अब वे बीजेपी प्रवक्ता हैं। ऐसे में वे माना जा रहा है कि वे इस बार हुजूर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। बहरहाल यह तो थी राजनीतिक दल के भीतर की बात, लेकिन आज हुजूर विधानसभा विकास की रफ़्तार में कितनी आगे हैं? मौजूदा विधायक क्षेत्र को लेकर कितने गंभीर हैं और हुजूर की जनता किसे बनाएगी अपना हुजूर? इन्ही सवालों पर हम विधानसभा की जनता से सीधी चर्चा करेंगे और चुनावी चौपाल से जानने की कोशिश करेंगे क्या जनता का मूड?
Balaghat News: 55 जवानों को सम्मानित करेंगे सीएम, इस उपलब्धि के लिए दिया जाएगा आऊट आफॅ टर्न प्रमोशन
IBC24 chunavi Choupal in Huzur Assembly: बात करें हुजूर इलाके में बुनियादी सुविधाओं की तो यहाँ पेयजल का संकट काफी पुराना हैं। लोगो की माने तो पिछले 40 सालो से हुजूर इलाके में पेयजल आपूर्ति के लिए किसी तरह के ठोस कदम नहीं उठाये गए और बीतते वक़्त के साथ यह समस्या और भी गंभीर होती चली गई। इसी तरह सड़को की स्थिति भी ठीक नहीं हैं जिस वजह से छोटे वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
शहीद खुदीराम बोस को भेजा गया 1,36,943 रुपये बकाया का नोटिस! बिजली विभाग का गजब कारनामा
IBC24 chunavi Choupal in Huzur Assembly: मतदाताओं ने बताया की भोपाल का ग्रामीण इलाका होने के बावजूद यहाँ रोजगार के साधनों की बड़ी कमी हैं। क्षेत्र का एक बड़ा वर्ग रोजगार के लिए भोपाल के आसपास के इलाको पर निर्भर हैं। क्षेत्र में उद्योग, फैक्ट्री की कमी की वजह से आम जनो और युवाओं का एक बड़ा वर्ग अपनी आजीविका के लिए व्यापार और धंधो पर ही निर्भर हैं। स्थानीय मतदाताओं ने यह भी बताया की बिजली आपूर्ति के लिए बिछाई गई तारें काफी पुरानी हो चुकी हैं जिस वजह से पावर कट की समस्या भी क्षेत्र में देखने को मिलती हैं। तो यह थी क्षेत्र की बुनियादी स्थिति। अब हम नजर डाल लेते हैं हुजूर के अबतक हुए चुनाव और उनके नतीजों पर।
CG NEWS : नवा रायपुर में अधिकारियों के लिए बना ट्रांजिट हॉस्टल, सीएम भूपेश ने किया लोकार्पण
2018 विधानसभा चुनाव के परिणाम
01. रामेश्वर शर्मा भाजपा 107,288 51%
02. नरेश ज्ञानचंदानी कांग्रेस 91,563 44%
2013 विधानसभा चुनाव के परिणाम
01. रामेश्वरम शर्मा भाजपा 108,994 67%
02. राजेंद्र मंडलोई कांग्रेस 49,390 30%
2008 विधानसभा चुनाव के परिणाम
01. जीतेन्द्र दगा भाजपा 40,241 37%
02. भागेश्वर सबनानी आईएनडी 23,261 21%
1998 विधानसभा चुनाव के परिणाम
01. लखमा कांग्रेस 16,672 41%
02. मनीष कुंजम सीपीआई 15,924 39%
1993 विधानसभा चुनाव के परिणाम
01. मनीष कुंजम सीपीआई 7,451 30%
02. पद्मनंदा भाजपा 7,426 30%
1990 विधानसभा चुनाव के परिणाम
01. मनीष कुमार सीपीआई 8,027 39%
02. मल्ला राम भाजपा 7,292 36%
1985 विधानसभा चुनाव के परिणाम
01. माधवी हैंडाराम कांग्रेस 4,976 40%
02. वेंकटेश्वर सीपीआई 4,006 32%
1980 विधानसभा चुनाव के परिणाम
01. जोगिया मुका आईएनडी 6,439 42%
02. मांडवी हैंडाराम कांग्रेस 4,457 29%
1977 विधानसभा चुनाव के परिणाम
01. कोरम गोपाल क्रिस्टैया जेएनपी 8,745 60%
02. आसमान गंगाधर आईएनडी 3,294 22%

Facebook



