CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कर्जमाफी के बाद सीएम भूपेश ने की एक और बड़ी घोषणा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात
Free education from KG to PG in all schools and colleges: कर्जमाफी के बाद सीएम भूपेश ने की एक और बड़ी घोषणा
CM Bhupesh visit 3 assembly seats
भानुप्रतापपुर। Free education from KG to PG in all schools and colleges विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे आज भानुप्रतापपुर के फरसगांव में आज जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। लघु वनोपज पर ₹10 अतिरिक्त MSP देंगे। इसके अलावा राहुल गांधी ये भी घोषणा किया कि KG से PG तक की पढ़ाई मुफ्त में होगी, सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई मुफ्त होगी।
Free education from KG to PG in all schools and colleges जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि KG से PG तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा की गारंटी छत्तीसगढ़ में शिक्षा की नई क्रांति है।
इसके अंतर्गत
✅ Engineering
✅ Medical
✅ ITI
✅ Diploma
इन सबमें भी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
KG से PG तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा की गारंटी छत्तीसगढ़ में शिक्षा की नई क्रांति है.
इसके अंतर्गत
✅ Engineering
✅ Medical
✅ ITI
✅ Diplomaइन सबमें भी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।#हमारा_भरोसा_कांग्रेस
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 28, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले सीएम भूपेश ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की कर्जमाफी की बात कही थी। कांग्रेस अब तक किसानों की कर्ज माफी सहित 4 प्रमुख घोषणाएं कर चुकी हैं।
ये है कांग्रेस की घोषणा पत्र
- अगली बार सरकार बनी तो किसानों के कर्ज माफ होंगे।
- जातिगत जनगणना कराएंगे।
- 20 क्विंटल/एकड़ धान की खरीदी की जाएगी।
- 17.5 लाख परिवारों को आवास देने की घोषणा।
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए उनका घोषणा पत्र ही गेम चेंजर साबित हुआ था। ऐसे में इस बार दोनों ही पार्टियों का जोर इस पर है। घोषणाओं को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना भी साधा था। उन्होंने कहा था कि, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। इन्होंने अब तक कोई घोषणा नहीं की है। वहीं भाजपा ने कर्ज माफी घोषणा पर भूपेश को घोषणावीर बताया है।

Facebook



