केजरीवाल के ‘रोड शो’ के दौरान हुई पत्थरबाजी, आपस में भिड़े भाजपा और आप कार्यकर्ता

‘रोड शो’ के दौरान आप और भाजपा के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई! Kejriwal Roadshow in Surat

  •  
  • Publish Date - November 29, 2022 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

सूरत:  Kejriwal Roadshow in Surat  गुजरात के सूरत में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘रोड शो’ के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। यह घटना कतारगाम इलाके में शाम को उस वक्त हुई जब केजरीवाल के ‘रोड शो’ में शामिल वाहनों का काफिला इलाके से गुजर रहा था। केजरीवाल ने दावा किया कि ‘रोड शो’ के दौरान पत्थर फेंका गया।

Read More: BJP प्रत्याशी ब्रम्हानंद को झारखंड पुलिस ने दिया इतने घंटे का समय, नोटिस जारी कर दी चेतावनी

Kejriwal Roadshow in Surat पुलिस उपायुक्त (जोन-3), पिनाकिन परमार ने कहा कि केजरीवाल को सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के साथ चार किलोमीटर के ‘रोड शो’ में ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘रैली शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पथराव की कोई घटना नहीं हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मामूली धक्का-मुक्की हुई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।’’

Read More: सभी स्कूल और कॉलेजों को तत्काल बंद करने का ऐलान, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला… 

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब हम आगे बढ़ रहे थे, तो उनके (परोक्ष रूप से भाजपा का जिक्र करते हुए) समर्थकों ने हम पर एक पत्थर फेंका। मुझे लगता है कि अगर उन्होंने पिछले 27 सालों में कोई काम किया होता तो उन्हें पत्थर फेंकने की जरूरत नहीं पड़ती। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि केवल केजरीवाल बिजली के बिल माफ करेंगे, आपके बच्चों को पढ़ाएंगे और पत्थरों की जगह आपको फूल देंगे।’’

Read More: प्रेस क्लब अध्यक्ष और दो पत्रकार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

केजरीवाल ने कहा कि वह यहां गुंडागर्दी करने नहीं एक अच्छा समाज बनाने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप शरीफ, देशभक्त और ईमानदार लोगों की पार्टी है। मैं शिक्षित व्यक्ति हूं और आपके लिए स्कूल बनवाऊंगा। अगर आपको दूसरों को गाली देना है तो उनके साथ जाएं।’’

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक