Amit shah in kawardha: कवर्धा में अमित शाह ने उठाया बिरनपुर का मामला, बोले- ईश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए…
Amit shah in kawardha: अमित शाह ने युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा बताते हुए कहा आपका वोट सरकार/विधायक बनाने का नहीं है, आप वोट छत्तीसगढ़ के भविष्य संवारने के लिए देंगे। आप वोट ईश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए देंगे।
Amit Shah's Rajasthan Visit
Amit shah in kawardha: कवर्धा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा के रणवीरपुर में सभा को संबोधित किया। इस दौरान कवर्धा पंडरिया और साजा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा। अमित शाह ने युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा बताते हुए कहा आपका वोट सरकार/विधायक बनाने का नहीं है, आप वोट छत्तीसगढ़ के भविष्य संवारने के लिए देंगे। आप वोट ईश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए देंगे। भूपेश बघेल ना की बाधा को हटाने के लिए आप वोट देंगे।
इस दौरान अमित शाह ने कहा भूपेश बघेल छत्तीसगढत्र का पैसा दिल्ली में देते हैं, भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रीपेड मुख्यमंत्री हैं, भूपेश बघेल का प्रीपेड टाइम अब खत्म होगा। CM भूपेश ATM हैं, जिसे कांग्रेस स्वाइप करती है। शाह ने कहा कि गाय के गोबर में पैसा खाने वाला CM भूपेश बघेल है। एक माताजी जेल में है, भूपेश को डर है नाम न ले लें, भूपेश बघेल की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
अमित शाह ने कहा कि BJP सरकार पाई-पाई का हिसाब लेगी, BJP सरकार करप्शन करने वालों को जेल भेजेगी अमित शाह ने कहा भूपेश को बताता हूं, केंद्र ने छत्तीसगढ़ को क्या दिया, मोदी ने 60 हजार करोड़ रुपए किसानों को दिया। 2 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य कार्ड का लाभ दिया, 30 लाख शौचालय, 35 लाख उज्जवला गैस दिया। छत्तीसगढ़ के 11 लाख गरीबों को आवास दिया। 9 साल में 3 लाख करोड़ मोदी ने छग को दिए और मात्र 77 हज़ार करोड़ रुपए UPA सरकार ने दिए।

अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल को खुली चुनौती देता हूं, बहस कर लें, धान MSP का 2200 रुपए हम देते हैं, सीएम भूपेश बघेल धान पर झूठ बोलते हैं, केंद्रीय गृह मंत्र शाह ने कहा मोदी ने धान खरीदी के लिए 74 हजार करोड़ रु दिए। भूपेध बघेल ने केवल 8 हजार करोड़ रुपए दिए, इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रेरित धर्मांतरण को रोकने का काम हम करेंगे।

Facebook



