Ashok-Nagar Assembly Elections 2023: "किसानों की जिंदगी बदलने का काम हमने किया, बीजेपी तो किसानों की जेब से पैसा निकालने का काम करती है" कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना |

Ashok-Nagar Assembly Elections 2023: “किसानों की जिंदगी बदलने का काम हमने किया, बीजेपी तो किसानों की जेब से पैसा निकालने का काम करती है” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

Ashok-Nagar Assembly Elections 2023: "किसानों की जिंदगी बदलने का काम हमने किया, बीजेपी तो किसानों की जेब से पैसा निकालने का काम करती है" कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

Edited By :   Modified Date:  November 9, 2023 / 06:25 PM IST, Published Date : November 9, 2023/6:25 pm IST

संतोष शर्मा, अशोक नगर: 

Ashok-Nagar Assembly Elections 2023: अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के नईसराय में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित किया। जिसमें राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने बताया कि कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक जो यात्रा निकाली उसमें मैंने देश को करीब से जाना इससे पहले तो मीडिया के हिसाब से देश में नफरत दिखाई देती थी मगर मैंने देखा तो बस प्यार ही दिखाई दिया,इसीलिए मैंने नारा भी दिया की नफरत के बाजार मैं मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। वहीं राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार को रोल मॉडल बताया उन्होंने कहा कि इन प्रदेशों में किसान और मजदूरों को सरकार ने मजबूत किया है।

Read More: Minister KTR Rao Fell Down: चुनावी रथ वाहन से नीचे​ गिरे कैबिनेट मंत्री और कई नेता, वायरल हो रहा ये वीडियो

बीजेपी बड़े पूंजीपतियों की रक्षा करती है

छत्तीसगढ़ में किसानों की जिंदगी बदलने का काम हमने किया है,बीजेपी तो किसानों की जेब से पैसा निकालने का काम करती है आई है, किसानों की फसल बीमा का 30000 करोड़ रुपए 16 कंपनियों को दिया किसानों को क्या मिला। जिन 16 कंपनियों को लाभ मिला उनमें कोई भी दलित आदिवासी ओबीसी आपको नहीं मिलेगा। वहीं मोदी जी प्राइवेटाइजेशन कर रहे हर सरकारी कंपनी को बेचने में लगे हुए है मगर इससे दलित आदिवासी ओबीसी के लोगों जो रोजगार से लगे हुए थे वो बेरोजगार हो गए हैं मगर इसका फायदा बड़ी-बड़ी कंपनियों को पहुंचा रहे हैं। बीजेपी सरकार सबसे अधिक फायदा अडानी को पहुंचाने का काम कर रही है। कांग्रेस सरकार जहां किसान मजदूर और छोटे दुकानदारों की रक्षा करती है तो वहीं बीजेपी बड़े-बड़े पूंजीपतियों की रक्षा करती है।

Read More: Ambikapur Assembly Election 2023: चुनाव में बढ़ सकती है बीजेपी और आम आदमी पार्टी की मुश्किले, सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

हम जो भी कहते हैं वो करते हैं

इसके बाद राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को लेकर बोले की देश को बढ़ाने के लिए सबसे पहला कदम जातीय जनगणना है जो जरूरी है जिसे में एक्सरा भी कहता हूं। हम जो भी कहते हैं वो करते हैं, हमने जिन प्रदेशों में हमारी सरकार है वहां जो कहा है वो किया है। हमने किसानों का कर्जा माफ किया मगर केंद्र सराकर ने 14 लाख करोड़ रुपए पूंजीपतियों का कर्जा माफ किया है पर गरीब का नहीं। वहीं उन्होंने कहा कि आपने कभी बीजेपी नेता को जानवर पर पेशाब करते देखा है मैंने देखा है आदिवासियों पर पेशाब करते बीजेपी नेता को।

Read More: MP Assembly Election 2023 : भाजपा को लगा एक और बड़ा झटका, दिग्गज ब्राह्मण नेता ने थामा कांग्रेस का दामन

बीजेपी आजकल आदिवासियों को वनवासी कह रही है कि वो वन में रहते हैं लेकिन हम कहते है कि आप शहर के हैं सबसे पहले जमीन पर आदिवासी का अधिकार है। हमारी सरकार गरीब की चिंता करती है, बीजेपी सिलेंडर 1200 का देती है हमारी सरकार आएगी तो हम 500 का सिलेंडर देने का काम करेंगे साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पक्ष वोट की अपील भी की, इस दौरान मंच पर रणदीप सिंह सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस प्रत्याशी मौजूद रहे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers