Minister KTR Rao Fell Down: चुनावी रथ वाहन से नीचे​ गिरे कैबिनेट मंत्री और कई नेता, वायरल हो रहा ये वीडियो

रेलिंग टूटने की वजह से वाहन में मौजूद तेलंगाना में मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव नीचे गिर गए। यह हादसा निजामाबाद जिले के आर्मूर में हुआ है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 06:01 PM IST

BRS leader KTR Rao fell down:  हैदराबाद। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम चुनावी सभाएं और रोड शो हो रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) नेता के चुनावी रथ की रेलिंग टूट गई। रेलिंग टूटने की वजह से वाहन में मौजूद तेलंगाना में मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव नीचे गिर गए। यह हादसा निजामाबाद जिले के आर्मूर में हुआ है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है।

Minister KTR Rao Fell Down

बता दें कि ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया तो वाहन की छत पर लगी रेलिंग टूट गई और केटीआर राव सहित तमाम नेता गिर गए। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

read more:  Ravi Shankar Prasad PC: भाजपा का बड़ा दावा.. ‘जैसे जोगी हारे थे वैसे ही भूपेश भी हारेंगे’.. पहले चरण में तय हो गई सरकार की विदाई

read more: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: बीजेपी और कांग्रेस के घोषणापत्र में जाने क्या है अंतर, यहां समझिए दोनों पार्टियों के घोषणापत्र की पूरी कहानी