#CMwithRKM: भाजपा ने इस बार शिवराज सिंह चौहान को क्यों नहीं बनाया मुख्यमंत्री का चेहरा? खुद मामा ने किया इसका खुलासा.. देखें Election Live पर..
कांग्रेस की तरफ से मध्यप्रदेश में इस चुनावी दौर में तीन तरह की भाजपा जिसमें पहला शिवराज, दूसरा शिवराज और तीसरा नाराज भाजपा होने के आरोप पर सीएम ने कहा कि यह बकवास बातें है।
cm with rkm
भोपाल: इस चुनाव में आईबीसी24 आप तक पहुंचा रहा है हर सीट की पल-पल की खबर क्योंकि चुनाव का मतलब है सिर्फ IBC24.. आईबीसी24 अपने इस चुनावी अभियान में अब बातचीत कर रहा सीधे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के साथ। आईबीसी24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने उनके साथ पूरा दिन बिताया और चर्चा की भाजपा की चुनावी रणनीति पर, तैयारी पर और सरकार की नीतियों पर।
लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर काफी गंभीर
सीएम शिवराज सिंह से लाडली लक्ष्मी योजना के सवाल पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना महिला सशक्तिकरण से जुड़ा एक कदम है। जहाँ तक महिलाओं को प्रदेश में सशक्त करने का सवाल है तो उनकी सरकार ने इस दिशा में कई बड़े कदम उठायें। लाडली लक्ष्मी योजना के अलावा स्थानीय निकायों में बहन-बेटियों को 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस की भर्ती में 30 फ़ीसदी रिजर्वेशन, शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण और वन विभाग के अतिरिक्त महिलाओं को आरक्षण देने का कार्य उन्होंने ही किया है। इसके अतिरिक्त बहन-बेटियों के नाम पर संपत्ति की ख़रीदी पर स्टाम्प शुल्क कम किये जाने की योजना भी उन्ही की है। ऐसे में उनका प्रयास है कि प्रदेश की कोई बहन या बेटी अपनी जरूरतों के लिए विवश ना रहे और उनके खातों में पैसे पहुँचते रहे। उन्होंने यह भी बतया कि 2017 में भी उन्होंने बहनों के खातों में एक-एक हजार ट्रांसफर किये थे लेकिन कमलनाथ की सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था।
किसानों के संबंध में सवाल
किसानों को भी इस चुनाव में केंद्रित किये जाने के सवाल पर सीएम ने बताया कि वह भी उनकी प्राथमिकताओं में है। किसानो के लिए केंद्र और राज्या की सरकारों ने कई बड़े फैसले लिये। इनमे सबसे पहला है पीएम सम्मान निधि योजना और सीएम किसान कल्याण योजना के तहत उनके खातों में पैसे डाले गए। उनका प्रयास पांच चीजों को लेकर अधिक है ताकि किसान की प्रगति और कल्याण सुनिश्चित हो। इनमे पहला है सिंचाई के साधन उपलब्ध कराना। दूसरा लागत घटाना, तीसरा उन्हें फसलों का ठीक दाम देना, चौथा उनके नुकसान की भरपाई करना और पांचवा किसानों को विविधीकरण की तरफ ले जाना शामिल है। आज प्रदेश का किसान समृद्ध है, खुशहाल है।
भाजपा ने नहीं बनाया चेहरा
इस बड़े सवाल पर सीएम शिवराज ने बताया कि यह पार्टी का फैसला है और उनके साथ सभी नेता इसी नीति पर चलते है। उनका प्रयास प्रदेश और देश को सशक्त बनाना है। जहाँ तक सीएम बनने का सवाल है तो पार्टी उनके लिए सेवा का एक माध्यम है। बाकी फैसला पार्टी नेतृत्व करता है।
तीन तरह की भाजपा
कांग्रेस की तरफ से मध्यप्रदेश में इस चुनावी दौर में तीन तरह की भाजपा जिसमें पहला शिवराज, दूसरा शिवराज और तीसरा नाराज भाजपा होने के आरोप पर सीएम ने कहा कि यह बकवास बातें है। जहाँ तक बड़े नेताओं, मंत्रियों को टिकट दिए जाने का सवाल है तो यह भी पार्टी का फैसला है, उनकी रणनीति का हिस्सा है। वे आज एमपी के जिस जगह भी जा रहे है उन्हें पूरा प्रेम और स्नेह लोगों का मिल रहा है।
देखें पूरा कवरेज। ..
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



