Gwalior Rural Assembly Elections 2023: कांग्रेस नेता सहित 500 कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी, पहली लिस्ट आते ही शुरू हुआ इस्तीफे का दौर

Kedar Kansana Resign From Congress केदार कंसाना दिया कांग्रेस की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा, केदार टीम ने भी दिया इस्तीफा

Gwalior Rural Assembly Elections 2023: कांग्रेस नेता सहित 500 कांग्रेसियों ने छोड़ी पार्टी, पहली लिस्ट आते ही शुरू हुआ इस्तीफे का दौर

Kedar Kansana Resign From Congress

Modified Date: October 15, 2023 / 01:49 pm IST
Published Date: October 15, 2023 1:49 pm IST

Kedar Kansana Resign From Congress: ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 144 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। तो उधर पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद बगावत शुरू हो गई है। पहली सूटी जारी होने के बाद इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है। अपने आप को प्रबल दावेदारों को टिकट न मिलने से नाराज नेता अब पार्टी का दामन छोड़ रहे है।

Kedar Kansana Resign From Congress: ग्वालियर से कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इतनी ही नहीं कंसाना के साथ उनके करीब 500 समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ दी है। पार्टी से रिजाइन करने के बाद केदार कंसाना ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा, किस पार्टी से लड़ूंगा इसका ऐलान शाम को करूंगा। मैं पार्टी के लिए 25 साल से काम कर रहा था, लेकिन पार्टी ने गद्दारों को टिकट दिया है, चुनाव के नतीजों में गद्दारों पर पार्टी को सबक मिलेगा।

Kedar Kansana Resign From Congress: मैं प्रदेश की 230 विधानसभा में ऐसा व्यक्ति हूं, जिसने अपनी पार्टी ने घूम घूमकर 25 हजार से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ा है, तन, धन और मन से पार्टी के लिए लगा था। लेकिन पार्टी ने ये सिला दिया है। बता दें केदार कंसाना ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस के प्रबल दावेदार थे। यहां से कांग्रेस पार्टी ने साहब सिंह गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है, साहब सिंह गुर्जर साल 2018 में बीएसपी से चुनाव लड़े थे।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Alirajpur Assembly Election 2023: एक ही परिवार का हुआ गढ़, कांग्रेस ने इस जिले से देवर भाभी को दिया टिकट

ये भी पढ़ें- Narela Assembly Election 2023: दिलचस्प होगा नरेला विधानसभा सीट का मुकाबला, विश्वास सारंग के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्ला को उतारा

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...