भोपाल: MP Assembly Elections 2023 : मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने इस बार भी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में सबको चौका दिया है। इसमें कई सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं भाजपा ने मुरैना से रघुराज कंसाना को उम्मीदवार बनाया है। रघुराज कंसाना के नाम का ऐलान होते ही उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है।
यह भी पढ़ें :
MP Assembly Elections 2023 : वहीं, आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुरैना से टिकट दिए जाने पर भाजपा नेता रघुराज कंसाना ने कहा, “मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उनकी भावनाओं के अनुरूप शीर्ष नेतृत्व ने मुझे टिकट देकर चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी। मैं निश्चित रूप से उनकी भावनाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।”
#WATCH भोपाल: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुरैना से टिकट दिए जाने पर भाजपा नेता रघुराज कंसाना ने कहा, “मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि उनकी भावनाओं के अनुरूप शीर्ष नेतृत्व ने मुझे टिकट देकर चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी। मैं निश्चित रूप से उनकी… pic.twitter.com/rtpG5HME4W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
हार पर Amarjeet Bhagat का बड़ा बयान | कहा- अपना…
3 hours ago