Rahul Gandhi Kalapipal Visit: “युवा, किसान इनसे नफरत करने लगा है क्योंकि…” जानें किस पर बरसे राहुल गांधी
Rahul Gandhi Kalapipal Visit एक तरफ नफरत हिंसा दूसरी तरफ मोहब्बत,जहां भी ये जाते हैं नफरत फैलाते हैं, राहुल गांधी ने बोला हमला
Rahul Gandhi On RSS
Rahul Gandhi Kalapipal Visit: कालापीपल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अब कांग्रेस भी पूरे दमखम से मैदान में है। आज काला पीपल में राहुल गांधी पहुंचे। उनके आने से प्रचार अपने शबाब पर आ गया है। राहुल ने चुनाव अभियान का आगाज कालापीपल से किया। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया।
नफरत करता है युवा और किसान
Rahul Gandhi Kalapipal Visit: राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ नफरत हिंसा दूसरी तरफ मोहब्बत। जहां भी ये जाते हैं नफरत फैलाते हैं। एमपी में युवा,किसान इनसे नफरत करने लग गया है। जो इन्होंने जनता के साथ किया अब जनता उनके साथ कर रही है। हमने 7 जनाक्रोश यात्रा निकाली है एमपी में भारत जोड़ो यात्रा में भी हम एमपी से 370 KM चले थे।
एमपी भ्रष्टाचार का केंद्र
Rahul Gandhi Kalapipal Visit: किसानों,युवाओं,माताओं से मिले। मुझे 2-3 बातें लोगों ने कही। हिंदुस्तान में एमपी भ्रष्टाचार का सेंटर है। बीजेपी ने जितना भ्रष्टाचार एमपी में किया है पूरा देश में कहीं नहीं किया। महांकाल करिडॉर में बीजेपी ने पैसा चोरी किया। व्यापम में 1 करोड़ लोगों के साथ गड़बड़ की। भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करवाएं।

Facebook



