MP Election 2023: मालवा-निमाड़ तय करेगी ‘कमल’ खिलेगा या ‘कमल’ की होगी जीत, कहा जाता है ‘सत्ता की चाबी’

मालवा-निमाड़ तय करेगी 'कमल' खिलेगा या 'कमल' की होगी जीत, कहा जाता है 'सत्ता की चाबी'! Who win in MP Election 2023

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 01:15 PM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 01:15 PM IST

भोपाल: Who win in MP Election 2023 मालवा-निमाड़ को एमपी की सत्ता की चाबी कहा जाता है और इस बार मालवा निमाड़ में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी ने अपने पुराने चेहरों पर दांव खेला है। साल 2018 में कांग्रेस ने मालवा-निमाड़ की 66 सीट में से 39 सीट जीतकर एमपी की सत्ता में वापसी की थी, लेकिन मालवा निमाड़ में पुराने चेहरे पार्टी का काम, कितना आसान करेंगे?

Read More: MP Assembly Election 2023: कांग्रेस के दिग्गज नेता ने विजयवर्गीय को बताया रावण, कहा- सीट डोनेट कर दो वरना, खराब हो जाएगा राजनीतिक भविष्य… 

Who win in MP Election 2023 मध्यप्रदेश कांग्रेस की पहली सूची में मालवा निमाड़ के 66 सीटों में से 41 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें कांग्रेस के 25 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है और किसी का भी विधानसभा क्षेत्र नहीं बदला गया। तो वहीं बीजेपी ने अब तक जारी की गई लिस्ट में मालवा निमाड़ 38 सीटों में नाम घोषित कर दिए है। बीजेपी ने भी मालवा निमाड़ में पिछली बार चुनाव लड़ चुके 18 चेहरों को फिर से मौका दिया है।

Read More: Pakhanjur News: अस्पताल के वार्डो में फैली गंदगी, बदबू और मच्छर से मरीज परेशान

इसमें कांग्रेस की तरफ से जीतू पटवारी, बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ और सचिन यादव जैसे दिग्गज हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री विजय शाह मंत्री राजयवर्धन सिंह दत्तीगाँव मैदान में हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने मालवा निमाड़ में फिलहाल जो लिस्ट जारी की है उससे साफ है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पुराने चेहरों पर ज्यादा भरोसा जताया है। फिलहाल कई ऐसी सीटें हैं जहां दोनों ही पार्टी नए चेहरों को भी मौका दे सकती है।

Read More: India News Today 20 October Live Update : पीएम मोदी ने बेंगलुरु के दो मेट्रो खंडों का किया लोकापर्ण, कहा- आज पूरे देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है 

बहरहाल जहां कांग्रेस 2018 के अपने रिजल्ट की वापसी कर सरकार बनना चाहती है तो बीजेपी ने 2018 की अपनी गलतियों को सुधार है और मौजूदा कैंडीडेट्स पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से मैदान में उतारते हुए मालवा निर्माण के किले को जीतने सरकार बनाने का सपना देखा है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp