Sumwali Assembly Election 2023: कांग्रेस के खिलाफ लामबंद हुआ क्षत्रिय समाज, भाजपा-कांग्रेस को हराने की खाई कसम

Sumwali Assembly Election 2023 कांग्रेस के खिलाफ लामबंद क्षत्रिय समाज, सुमावली से टिकट बदला तो पार्टी के विरोध में करेंगे मतदान

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 07:10 PM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 07:10 PM IST

Sumwali Assembly Election 2023: मुरैना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कई विधायकों और उम्मीदवारों के टिकट कटने के बाद उन्होंने बगावती सुर अलापना शुरू कर दिया है। कई जिलों नमें उम्मीदवारों को लेकर भारी विरोध हो रहा है। ऐसी ही कुछ तस्वीरे मुरैना से सामने आई है। जहां कांग्रेस उम्मीदवार का भारी विरोध हो रहा है।

Sumwali Assembly Election 2023: कांग्रेस ने मुरैना जिले की सुमावली से प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया था लेकिन विरोध और रिव्यू करने के बाद पार्टी ने उम्मीदवार बदलकर ऐंदल सिंह कंषाना को टिकट दे दिया। जिसके बाद से क्षत्रिय समाज के लोगों में आक्रोश है समाज का कहना है कि यदि कुलदीप सिकरवार का टिकट बदला गया तो वह कांग्रेस के विरोध में वोट करेंगे।

Sumwali Assembly Election 2023: टिकट कटने के बाद कुलदीप सिकरवार ने नाराज होकर बीएसपी का दामन थाम लिया था। जिसके बाद बीएसपी ने कुलदीप को टिकट दे दिया है। जिसके बाद बागचीनी गांव में बीएसपी से प्रत्याशी कुलदीप सिकरवार ने हुंकार भरी। महापंचायत में BJP सर्व समाज ने गंगाजल उठाकर कसम खाई। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस को हराने की कसम भी खाई।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का बड़ा गिफ्ट, इतना बढ़ गया महंगाई भत्ता

ये भी पढ़ें- Electricity prices decrease: भरपूर रोशनी से जगमगाएगी दिवाली, कम होने जा रहे बिजली के दाम! घट जाएगा बिल

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक