7th Pay Commission: सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का बड़ा गिफ्ट, इतना बढ़ गया महंगाई भत्ता

Employess DA Hike हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सरकार ने बढ़ा दिया महंगाई भत्ता-जानें कितना

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 05:40 PM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 05:40 PM IST

Employess DA Hike: प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के करीब 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है। अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।

सीएम खट्टर ने किया बड़ा ऐलान

Employess DA Hike: इतना ही नहीं मुख्यमंत्री खट्टर ने ऐलान किया की हरियाणा की 190 और कॉलोनियों को आज से नियमित कर दिया गया है। इसके अलावा आशा वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी का भी एलान किया है और इसके तहत उनका मानदेय बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया है।

हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे हुए

Employess DA Hike: 26 अक्टूबर 2014 से शुरू हुई हरियाणा सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं। आज 26 अक्टूबर 2023 को हरियाणा सरकार ने अपनी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर राज्य की जनता को बधाई दी और कई नए ऐलान किए हैं। इस अवसर पर नई पेंशन योजना का भी शुभारंभ किया गया है। आज से प्राण वायु देवता पेंशन योजना शुरू की गई है और इसके तहत जिन लोगों की जमीन में 75 साल से ज्यादा की आयु के पेड़ होंगे- उनको पेंशन दी जाएगी। इसके तहत 3810 पेड़ों की पेंशन शुरू की गई है और इसके तहत सालाना 2750 रुपये की पेंशन दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Electricity prices decrease: भरपूर रोशनी से जगमगाएगी दिवाली, कम होने जा रहे बिजली के दाम! घट जाएगा बिल

ये भी पढ़ें- Diwali 2023 Date: 11 या 12 नवंबर दिवाली की डेट को लेकर है कंफ्यूजन, यहां देखें तिथी और शुभ मुहुर्त

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक