Meghalaya Assembly Elections 2023: सियासी बयानबाजी तेज, BJP ने कांग्रेस को बताया ‘भेड़ की खाल में भेड़िया’
Nagaland-Meghalaya Elections 2023
Meghalaya Assembly Elections 2023: मेघालय में आने वाले 27 फरवरी को मतदान होगा। लेकिन इससे पहले दोनों ही दलों के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के लोगों से ‘खोखले वादे’ करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की। मेघालय भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को भेड़ की खाल में भेड़िया करार दिया।
Meghalaya Assembly Elections 2023: मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेघालय को अपनी प्राथमिकता सूची में सबसे नीचे रखती है। भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा पूर्वोत्तर के साथ सौतेला व्यवहार किया है। चुघ ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के चुनाव के बाद ही केंद्र ने इस क्षेत्र पर ध्यान देना शुरू किया और इसके विकास पर विशेष जोर दिया।
Meghalaya Assembly Elections 2023: उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी खतरनाक नुकीले भेड़ियों का झुंड है, जो मेघालय के बेजुबान लोगों पर भेड़ की खाल उतारकर हमला करना चाहते हैं। वे (कांग्रेस) फूट डालो और राज करो के अग्रदूत हैं, और वे आम लोगों को अविकसित, अशक्त और आश्रित रखकर सत्ता हथिया लेते हैं

Facebook



